भोपाल

बिजली बिल के क्यूआर कोड को स्कैन करें, हो जाएगा भुगतान

Electricity Bills QR code : अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है।

भोपालDec 11, 2024 / 08:25 am

Avantika Pandey

Electricity Bills QR code : बिजली बिल का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता अब बिल पर अंकित क्यूआर कोड का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। कंपनी के अनुसार 16 हजार उपभोक्ताओं ने बीते दिनों में क्यूआर कोड को मोबाइल एप से स्कैन कर बिल का भुगतान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोड स्कैन कर अब तक 1.54 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है।
ये भी पढें – दिलजीत के शो के विरोध में थे विधायक गोलू शुक्ला, अपने ही बेटों को रोक नहीं पाए

यूपीआई एप से स्कैन करे

गौरतलब है कि अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है।

मुख्‍य बातें

-अपने बिल का भुगतान अब किसी भी यूपीआई एप से करें।
-बिजली बिल पर प्रिंटेड क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करें और अपना बिल भुगतान करें।
-सुनिश्चित करें कि स्‍क्रीन पर पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।
-अंतिम तिथि का इंतजार न करें, कंपनी के क्‍यूआर कोड से बिजली बिल भुगतान करें।

Hindi News / Bhopal / बिजली बिल के क्यूआर कोड को स्कैन करें, हो जाएगा भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.