bell-icon-header
भोपाल

एमपी में महंत की हत्या से मचा बवाल, हाईवे पर बैठ गए गुस्साए संत, सीबीआई जांच की मांग

saint protest मध्यप्रदेश में एक महंत की हत्या कर दी गई। उनकी मौत से गुस्साए संत धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं।

भोपालSep 28, 2024 / 09:47 pm

deepak deewan

Sant Samaj staged a dharna over the murder of Sant Albele Bholagiri Khadeshwari of Juna Akhara of Amarkantak

Sant Samaj Protest मध्यप्रदेश में एक महंत की हत्या कर दी गई। उनकी मौत से गुस्साए संत धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं। आक्रोशित संत समुदाय ने हाईवे पर बैठकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी संतों ने महंत की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की। अमरकंटक क्षेत्र में शिवदाबा गढ़ीदादार आश्रम के जूना अखाड़े के संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी की हत्या को लेकर संत समाज ने यह धरना दिया। महंत की हत्या अनूपपुर में हुई थी। हत्या के बाद से ही संत समाज आक्रोश व्यक्त कर रहा है।
अनूपपुर (Annuppur) के अमरकंटक में शिवदाबा गढ़ीदादार आश्रम के जूना अखाड़े के संत महंत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की इसी साल 7 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। पुलिस थाना राजेंद्रग्राम को तीन दिन बाद वारदात की सूचना मिली। अनूपपुर पुलिस (Police) अभी तक महंत के हत्यारों को ढूंढने में सफल नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन

महंत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी की हत्या को लेकर संत समाज और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में धरना प्रदर्शन किया. इससे रीवा अमरकंटक हाईवे पर तीन घंटों तक जाम लगा रहा। संतों ने सड़क के बीचों-बीच बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
संतोें के धरने के बाद अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम. रहमान ने 15 दिनों का समय मांगा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम. रहमान से मुलाकात कर महंत के हत्यारों को जल्द से जल्द सामने लाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। घटना के 50 दिनों से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में महंत की हत्या से मचा बवाल, हाईवे पर बैठ गए गुस्साए संत, सीबीआई जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.