आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 द्वारा मध्य प्रदेश समेत देशभर में कुल 5696 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में अगर आप ने कम से कम कक्षा 10वीं पास करने के साथ साथ ITI किया हुआ है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। रेलवे के संबंधित पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सामने आए नोटिफिकेशन के तहत अपनी आयुसीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, परीक्षा केंद्र आदि जैसी जरूरी जानकारी पहले प्राप्त कर लें।
यह भी पढ़ें- MP Board Exam 2024 : 10वीं-12वीं के एग्जाम में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री आंसर शीट, देखें बोर्ड की एडवाइजरी
कौन कर सकता है आवेदन ?
रेलवे में भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है उसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / रखरखाव मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो / टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के ट्रेडों में सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
आरआरबी एएलपी के लिए क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी रेलवे में ड्राइवर बनना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही नीचे दिए गए उम्मीदवारों को आयु सीमा छूट भी रहेगी।
यह भी पढ़ें- अब सोलर पैनल लगाने वालों को बिल्डिंग परमिशन पर मिलेगी भारी छूट, सबसिडी भी ज्यादा दी जाएगी
रेलवे में ऐसे मिलेगी ड्राइवर की नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा।
आवेदन फॉर्म भरने के लिएचुकाना होगा शुल्क
महिला / ईबीसी / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन के समय 500 रूपए शुल्क अदा करना होगा।