भोपाल

एरियर पर बड़ा अपडेट, तीन दिन में पूरा भुगतान करने के जारी किए आदेश

Rajgarh Collector gives three days time for payment of arrears of teachers इस बीच एरियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

भोपालSep 20, 2024 / 09:28 pm

deepak deewan

Rajgarh Collector gives three days time for payment of arrears of teachers

Rajgarh Collector gives three days time for payment of arrears of teachers मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी की आस अभी तक पूरी नहीं हुई है। प्रदेश के 7.5 लाख अधिकारी और कर्मचारी डीए में बढ़ोत्तरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इधर राज्य सरकार, सरकारी अमले के गृह भाड़ा, परिवहन भत्ते बढ़ाने की भी कवायद में लगी है। इस बीच एरियर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। स्कूल शिक्षा में एरियर के लिए परेशान हो रहे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर सामने आई है।
प्रदेश के राजगढ़ में शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान में लापरवाही पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पूरा भुगतान तीन दिन में करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना

तीन दिन में लंबित एरियर का पूरा भुगतान करने के आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी कि निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं करने पर जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल केंद्र जिला राजगढ़ के सभी प्राचार्य को पत्र लिखा। पत्र में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी प्राचार्यों को लेखापालों, लेखा कार्य करने वाले कर्मचारी को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित करने को कहा। उन्हें लोकसेवकों की सेवापुस्तिका लाकर वेतन निर्धारण कराने को भी कहा गया है।

Hindi News / Bhopal / एरियर पर बड़ा अपडेट, तीन दिन में पूरा भुगतान करने के जारी किए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.