प्रदेश के राजगढ़ में शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान में लापरवाही पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पूरा भुगतान तीन दिन में करने को कहा है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना
तीन दिन में लंबित एरियर का पूरा भुगतान करने के आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी कि निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं करने पर जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन में लंबित एरियर का पूरा भुगतान करने के आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने यह चेतावनी भी दी कि निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं करने पर जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल केंद्र जिला राजगढ़ के सभी प्राचार्य को पत्र लिखा। पत्र में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी प्राचार्यों को लेखापालों, लेखा कार्य करने वाले कर्मचारी को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित करने को कहा। उन्हें लोकसेवकों की सेवापुस्तिका लाकर वेतन निर्धारण कराने को भी कहा गया है।