scriptअगले 12 घंटों में बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में अलर्ट जारी | Rain will wreak havoc in next 12 hours, heavy rain alert for these districts | Patrika News
भोपाल

अगले 12 घंटों में बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में अलर्ट जारी

IMD Alert: मध्यप्रदेश में मानसून विदा लेते-ेलेते जोरदार बारिश करा रहा है। ऐसे में प्रदेश के अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, निवाड़ी जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालSep 12, 2024 / 08:16 pm

Himanshu Singh

imd alert
IMD Alert: मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश जमकर तबाही मचा रही है। प्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर आ गई हैं। जिस वजह से बाढ़ की स्थिति में बन गई है। गुरुवार को मलाजखंड, शिवपुरी और ग्वालियर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा है। वहीं राजधानी भोपाल, बैतूल गुना, पचमढ़ी, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना, टीकमगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


IMD की रिपोर्ट की मानें तो अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकला, निवाड़ी जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदिशा, रायसेन्, मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली, सिवनी बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, यह अलर्ट कल सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए है।

यहां हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान


मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू


ग्वालियर के डबरा और सेकरा गांव में बाढ़ आ गई है। प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है। जिसमें लगभग 400 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बाढ़ से करीब 10 के आसपास गांव प्रभावित हैं। इधर, भिंड़ के 50 गांवों में अलर्ट किया है। वहीं नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 फीट ऊपर बह रही है।
imd alert

Hindi News/ Bhopal / अगले 12 घंटों में बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो