भोपाल

एयरपोर्ट जैसा बन रहा रेलवे स्टेशन, लिफ्ट-ओवरब्रिज के साथ होटल, रेस्टोरेंट, व किड्स जोन भी

रेलवे स्टेशन जल्द ही चमक उठेगा. यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर अनेक सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं. यहां नई लिफ्ट लगाई जा रहीं हैं, नए फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं और होटल, रेस्टोरेंट, स्टॉल के साथ ही किड्स जोन भी बनाया जा रहा है.

भोपालNov 02, 2022 / 03:08 pm

deepak deewan

एयरपोर्ट की तर्ज पर अनेक सुविधाएं जुटाई जा रहीं

भोपाल. एमपी की राजधानी का रेलवे स्टेशन जल्द ही चमक उठेगा. यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर अनेक सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं. यहां नई लिफ्ट लगाई जा रहीं हैं, नए फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं और होटल, रेस्टोरेंट, स्टॉल के साथ ही किड्स जोन भी बनाया जा रहा है. इन कामों के पूरा होते ही जल्द ही स्टेशन परिसर नए परिवेश में नजर आने वाला है। यहां निजी एजेंसियों को काम पर लिया जा रहा है। फिलहाल वेटिंग रूम कैंटीन रेस्टोरेंट का काम आउटसोर्सिंग पर दिया गया है।
भोपाल स्टेशन पर होने हैं ये काम
● प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ मुख्य भवन बनकर तैयार है। इसमें टिकट काउंटर संचालित हो रहे हैं। बाकी का पूरा भवन खाली है। इसमें बजट होटल, रेस्टोरेंट, स्टॉल व किड्स जोन की सुविधा दी जानी है।
● प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ भी मुख्य भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के तहत एक भवन बना दिया है। अब इसका विस्तार किया जाना है।
● प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ पांच लेन वाली ड्राप एंड गो लेन बनाई जानी है। बाकी के दो चरणों के तहत बनाए जाने वाले भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद ड्राप एंड गो लेन को पूरा किया जाएगा।
● नए फुट ओवरब्रिज को प्लेटफार्म एक व छह की तरफ मुख्य भवनों से जोड़ा जाएगा ताकि यात्री सीधे इन भवनों तक पहुंच सकें।
● स्टेशन परिसर में जो लिफ्ट लगाईं हैं उनका नियमित संचालन किया जाएगा। अभी ज्यादातर समय लिफ्ट बंद रहती हैं। यात्री परेशान होते हैं। लिफ्ट बंद रहने से यात्री मजबूरी में सीढ़ियों व रैंप से आनाजाना करते रहते हैं.

Hindi News / Bhopal / एयरपोर्ट जैसा बन रहा रेलवे स्टेशन, लिफ्ट-ओवरब्रिज के साथ होटल, रेस्टोरेंट, व किड्स जोन भी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.