रेलवे ने लखनऊ की प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म को ये जिम्मा सौंपा – भोपाल रेलवे स्टेशन के लिए एक इंटीग्रेटेड एक्शन प्लॉन बनवाया जा रहा है. रेलवे ने लखनऊ की प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म को ये जिम्मा सौंपा है। फर्म के सुझावों के आधार पर रेलवे स्टेशन पर जरूरी बदलाव करेगी। इसके साथ ही यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
इमारतों में सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाए, भोजपुर का शिव मंदिर, भोपाल की ताजुल मसाजिद और बड़ा तालाब शामिल – भोपाल रेलवे स्टेशन पर कहां कॉन्कोर्स बनाए जाएं, कहां होटल या फूड प्लाजा या फूड जोन बनाया जाए, कंसल्टेंसी फर्म ये सुझाव भी देगी. एस्कलेटर या लिफ्ट आदि के काम भी इसके सुझावों पर करवाए जाएंगे। स्टेशन पर अभी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. प्लेटफॉर्म नंबर1 की ओर बन रहे इस नए भवन का काम अंतिम चरण में है। इस भवन में प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों के डिजिटल ग्रॉफिक्स बनवाए जा रहे हैं। इन इमारतों में सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाए, भोजपुर का शिव मंदिर, भोपाल की ताजुल मसाजिद और बड़ा तालाब शामिल हैं.