– बार बार झूठ बोलना
अगर आप प्यार में है और आपका साथी हर बात में आपसे बोलता है। कुछ समय बाद झूठ आपकी समझ में आने लगे तो उसको बिना कुछ बोले किनारा कर लें, क्योकि जो इंसान बार बार झूठ बोल रहा है, वो आपके साथ रिश्ते में सीरियस नहीं है।अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको आगे कुछ बड़ा धोखा भी मिल सकता है।
– बदलता हुआ व्यवहार
कुछ दिनों से अगर पार्टनर के व्यवहार में फर्क दिखई दे रहा है तो सावधान हो जाएं। ध्यान दें कि क्या वह पहले से ज्यादा बदलता हुए दिखाई दे रहा है और पूरा दिन बिजी होने का दिखावा करने लगता है अगर आपके साथ भी इसी प्रकार का कुछ हो रहा है तो समझ जाइए कि सामने वाला आपसे कोई ना कोई बात छुपाने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे रिश्ते को जल्द ही खत्म कर दें।
– आप पर इल्जाम लगाये
अगर आपका साथी बात-बात पर आप पर इल्जाम लगाए तो सचेत हो जाएं। अगर वह अपनी गलती के लिए आपको जिम्मेदार ठहराए तो समझना की वह जानबूझकर आपको अपने आप से शर्मिंदा महसूस कराकर आपको ***** बना रहा है। जब इंसान किसी और के साथ रिश्ते में आता है या पुराने रिश्ते को तोड़ना चाहता है, तब अपने प्रेमी को धोखा देता है और इस तरह का व्यवहार करने लगता है।
– बात करने से कतराना
ध्यान दें कि आप अपने साथी से बात करना चाहते है और वह कोई बहाना बनाकर निकलने की सोचता है या फिर आपसे बात करने में कतराता है आप जो बोल रहे हैं उन सभी बातों को अनसुना करने लगता है तो यह सभी बातें धोखा मिलने की संभावनाओं को दर्शाती हैं। ऐसे में आप साथी से सचेत हो जाएं।