scriptPublic Holiday: 7 मई (मंगलवार) को सार्वजनिक छुट्टी घोषित, आदेश जारी | Public Holiday: Public holiday declared on 7 May (Tuesday) in 8 districts, order issued | Patrika News
भोपाल

Public Holiday: 7 मई (मंगलवार) को सार्वजनिक छुट्टी घोषित, आदेश जारी

Public Holiday: तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है……

भोपालMay 05, 2024 / 02:56 pm

Ashtha Awasthi

Public Holiday
Public Holiday: मध्यप्रदेश के आठ जिलों में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हैं। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। शासन से मिले निर्देशों के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, मतदान के दिन संबंधित जिले के सभी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सभी जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी छुट्टी देने का प्रावधान रहता है।
इसके लिए सभी औद्योगिक संगठनों, प्रतिष्ठान संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान के मालिक भी उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए कर्मचारियों को छुट्टी देंगे।

इन जिलों में रहेगी छुट्टी

मध्यप्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ जिले में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान एमपी के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम जिले में अवकाश घोषित किया गया था।

7 मई 2024 को इन सीटों पर होंगे चुनाव

मुरैना
भिंड
ग्वालियर
गुना
सागर
विदिशा
भोपाल
राजगढ़

Hindi News/ Bhopal / Public Holiday: 7 मई (मंगलवार) को सार्वजनिक छुट्टी घोषित, आदेश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो