bell-icon-header
भोपाल

1 अक्टूबर से सेनेटरी पैड- डायपर के लिए आया नया फरमान, कपड़ा मंत्रालय ने उठाया कदम

Sanitary Napkin Pads: मेडिकल टेक्सटाइल उत्पादों की गुणवत्ता तय होने से लोगों के बेहतर प्रोडक्ट मिलेंगे, जिससे नागरिकों की सेहत और सुरक्षा बढ़ेगी….

भोपालSep 30, 2024 / 11:54 am

Astha Awasthi

medical textiles

Sanitary Napkin Pads: अब सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ता पूर्ण सेनेटरी नैपकिन, डेंटल बिब, बेडशीट और पिलो कवर समेत मेडिकल टेक्सटाइल से जुड़े उत्पाद गुणवत्ता पूर्ण होंगे। इसमें लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। इन उत्पादों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कपड़ा मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है।
एक अक्टूबर से वर्ष 2023 के मेडिकल टेक्सटाइल्स (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश को लागू किया जा रहा है। ऐसे में इन नए नियमों के तहत, लघु और सूक्ष्म उद्यमों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

यह है नियम

सेनेटरी नैपकिन के लिए 1 अप्रेल, 2024 से भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को 1 अक्टूबर, 2024 तक का समय दी गई है।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार यह निर्णय नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेडिकल टेक्सटाइल उत्पादों की गुणवत्ता तय होने से लोगों के बेहतर प्रोडक्ट मिलेंगे, जिससे नागरिकों की सेहत और सुरक्षा बढ़ेगी।

यह आएगा बदलाव

नए नियमों के तहत, उत्पादकों को भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाण पत्र लेना होगा। बीआइएस द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करना होगा। इसका उद्देश्य सेनेटरी नैपकिन, बेबी डायपर, पुन: प्रयोग में आने वाली सेनेटरी पैड, और डेंटल बिब्स जैसे उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

Hindi News / Bhopal / 1 अक्टूबर से सेनेटरी पैड- डायपर के लिए आया नया फरमान, कपड़ा मंत्रालय ने उठाया कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.