bell-icon-header
भोपाल

अगले 22 घंटों में इन 8 शहरों में तेज बारिश की संभावना, दो-तीन दिन बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

-मौसम में बदलाव-आज और कल बूंदाबांदी के आसार-अरब सागर से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव

भोपालJan 08, 2021 / 11:24 am

Astha Awasthi

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंड ने अपना असर (weather forecast) दिखाना शुरु कर दिया है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण शहर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया था। इस दौरान विजिबिलिटी 150 मीटर रह गई थी। दिन और रात के तापमान (weather update) में भी गिरावट हुई। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से एक बार फिर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बरसात (rain) होने के आसार बन गए हैं। इस तरह की स्थिति शनिवार और रविवार को भी कहीं-कहीं बनी रह सकती है। मौसम विज्ञानी इसकी वजह अलग-अलग स्थानों पर बने दो वेदर सिस्टम को बता रहे हैं।

वैसे तो दिसंबर-जनवरी माह में ठंड पड़ती है लेकिन जनवरी में मकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं, लेकिन इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा था। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाए और रुक-रुक कर मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बरसात भी हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 8 शहरों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल और ग्वालियर समेत 6 संभागों और जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से लेकर घना कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4 दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार हवा दक्षिण से उत्तर की ओर आ रही हैं। इस कारण दिन में गर्मी बढ़ी है।

weather_cold_1_6577540_835x547-m.jpg

वहीं प्रदेश के बैतूल, होशंगाबाद, सागर, विदिशा, ग्वालियर और मुरैना संभागों में हल्की बारिश हुई। श्योपुर, कल्याण और नीमच में शीतलहर चली। अब दो दिन बाद ठंड आने की संभावना है। इसके कारण 14 जनवरी के आसपास फिर से ज्यादा ठंड हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / अगले 22 घंटों में इन 8 शहरों में तेज बारिश की संभावना, दो-तीन दिन बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.