bell-icon-header
भोपाल

पीएम मोदी और राहुल आज एक ही लोकसभा क्षेत्र में करेंगे रैली, भाजपा का गढ़ है यह सीट

पीएम मोदी और राहुल आज एक ही लोकसभा क्षेत्र में करेंगे रैली, भाजपा का गढ़ है यह सीट

भोपालMay 01, 2019 / 08:53 am

Pawan Tiwari

पीएम मोदी और राहुल आज एक ही लोकसभा क्षेत्र में करेंगे रैली, भाजपा का गढ़ है यह सीट

भोपाल. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। मध्यप्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली है। दोनों नेता एक ही लोकसभा क्षेत्र में रैली करेंगे। पीएम मोदी और राहुल गांधी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे। होशंगाबाद में भाजपा ने राव उदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है वहीं, कांग्रेस ने शैलेन्द्र दीवान को टिकट दिया है। इस सीट पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। दोनों नेता एमपी में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे।
 

इटारसी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी होशंगाबाद के इटारसी में जनसभा में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को दोपहर तीन बजे होशंगाबाद जिले में इटारसी के रेलवे ग्राउंड में एक आमसभा को सम्बाधित करेंगे। बता दें की पीएम मोदी की रैली इटारसी में फरवरी में होनी थी लेकिन कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इटारसी और धार में होने वाली रैली को कैंसिल कर दिया गया था। मोदी की सभा के लिए दोनों की जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गई थीं।
 


दूसरे दिन राहुल का दौरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मध्यप्रदेश में रहेंगे। राहुल गांधी का यह मध्यप्रदेश में लगातार दूसरा दिन है। मंगलवार को राहुल गांधी ने बुंदेलखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित किया था। वहीं, बुधवार को राहुल होशंगाबाद लोकसभा सीट के पिपारिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की रैली में मध्यप्रदेश दौरे में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल रहेंगे। राहुल गांधी पिपारिया में चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल की छठवीं तो मोदी की तीसरी रैली
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी अभी तक पांच रैलियां कर चुके हैं वहीं, पीएम मोदी ने दो रैलियों को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने जबलपुर और सीधी में जनसभा की थी वहीं, राहुल गांधी बुंदेलखंड में तीन और विंध्य औऱ महाकौशल में एक-एक रैली को संबोधित कर चुके हैं।
बीजेपी का गढ़ है होशंगाबाद

होशंगाबाद संसदीय सीट भाजपा का गढ़ है। दो बार के सांसद राव उदयप्रताप सिंह को भाजपा ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से सरताज सिंह पांच बार सांसद रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वो भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी और राहुल आज एक ही लोकसभा क्षेत्र में करेंगे रैली, भाजपा का गढ़ है यह सीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.