scriptविदाई से पहले लहंगा पहनकर वोट करने वाली दुल्हन के Photo Viral | Photos of the bride who voted wearing a lehenga before leaving go viral | Patrika News
भोपाल

विदाई से पहले लहंगा पहनकर वोट करने वाली दुल्हन के Photo Viral

वोटिंग के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुल्हन विदाई से पहले वोट करने पोलिंग बूथ पहुंची…..

भोपालApr 26, 2024 / 11:57 am

Ashtha Awasthi

Lokshabha Elections 2024
Lokshabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। वोटिंग के लिए सुबह से ही लोगों को उत्साह देखने लायक है। मतदान का समय सुबह 7 बजे था, लेकिन उससे एक घंटे पहले मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर लाइन लगा ली थी।
वोटिंग के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुल्हन विदाई से पहले वोट करने पोलिंग बूथ पहुंची। लगभग सभी सेंटरो पर दूल्हा-दुल्हन के आने का सिलसिला सुबह से ही चालू है।

वोट देने पहुंची ये दुल्हनें

  • विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम अगौध की नवविवाहिता माधवी यादव ने विदाई के पहले किया मतदान। माधवी का विवाह 25 अप्रैल की रात को हुआ है। माधवी ने 26 अप्रैल को अपनी विदाई के पूर्व अगौध ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 285 में मतदान करने के बाद अपने ससुराल पन्ना जिले के डुहली ग्राम के लिए विदा हुईं।
  • दमोह में मडियादो के मतदान केंद्र 25 पर विदाई से पहले दुल्हन सोनाली पिता प्रमोद सोनी द्वारा पहुंचकर मतदान किया। सोनाली का विवाह जबलपुर में हुआ है ।
  • दमोह लोक सभा की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में दूल्हे ने पहले मतदान किया, फिर घोड़ी पर चढ़ा।
  • होशंगाबाद लोकसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 121 खपरिया किशोर ग्राम पंचायत उटिया किशोर मे नव विवाहित युगल ने मतदान किया ।
  • नरसिंहपुर में मतदान केंद्र नंबर- 185 नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल में दुल्हन विदाई से पहले दूल्हे के साथ वोट देने पहुंची। नरसिहपुर में इंदिरा नगर वार्ड की रहने वाली साक्षी साहू की 25 अप्रैल को हुई है। वे विदाई से पहले यहां वोट देने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मेरी कल ही शादी हुई है। मेरी विदाई होने वाली है. लेकिन, देश के विकास के लिए वोट देना जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो