bell-icon-header
भोपाल

Patrika Radio: औरंगाबाद में रेल हादसे पर नेताओं ने जताया शोक, 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें

भोपालMay 08, 2020 / 02:32 pm

Manish Gite

radio

 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर सो रहे 16 मजदूर की चपेट में आ गए। यह सभी मजदूर पैदल ही भुसावल की तरफ जा रहे थे। यह सभी मजदूर रात में थक जाने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पियूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस हृदय विदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

 

देश में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मामले 56,000 को पार कर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 8 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 56,342 हो गए हैं। इसमें से 37,916 एक्टिव केस हैं। देश में अबतक कोरोना के 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,886 लोगों की जान जा चुकी है। 24 घंटे की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3390 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 103 की मौत हुई है। पिछले दो दिन के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में यह आंकड़ा 3343 पर पहुंच गया। सबसे अधिक इंदौर में 1727, भोपाल में 676 और उज्जैन में 220 मरीज हो गए हैं। जबकि जबलपुर में 106, खरगोन में 80, धार में 77, रायसेन में 63, खंडवा में 50, होशंगाबाद-मंदसौर में 36-36, बुरहानपुर में 34, बड़वानी-देवास में 26-26, मुरैना में 17, रतलाम में 16, विदिशा में 13, शाजापुर में 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा में 5-5 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 176 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 81 मौत इंदौर में हुई है। अच्छी खबर भी है है कि प्रदेश में अब तक 1000 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें से इंदौर में सबसे अधिक 362, भोपाल में 266, खरगोन में 36, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 12 ठीक हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम सुधारों का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक होगी। यह अभी सुबह आठ से रात दस बजे तक थी।

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।

Hindi News / Bhopal / Patrika Radio: औरंगाबाद में रेल हादसे पर नेताओं ने जताया शोक, 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.