bell-icon-header
भोपाल

मध्यप्रदेश की पीडीएस प्रणाली का अध्ययन करने आई संसदीय समिति

रविवार को समिति ने सांची पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया

भोपालAug 23, 2021 / 01:01 am

दीपेश अवस्थी

मध्यप्रदेश की पीडीएस प्रणाली का अध्ययन करने आई संसदीय समिति

भोपाल। मध्यप्रदेश में पीडीएस प्रणाली का अध्ययन करने संसदीय समिति मध्यप्रदेश आई है। रविवार को समिति ने सांची पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। साथ ही भोपाल स्थित जनजाति संग्रहण का दौरा भी किया। सोमवार को समिति राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेगी। समिति में करीब एक दर्जन सदस्य शामिल हैं। समिति के कुछ सदस्य रविवार तक भोपाल नहीं आ पाए। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद फारुख अब्दुल्ला भी समिति के सदस्य हैं, लेकिन वे भी नहीं आए।
राजस्थान के बाद एमपी की दौरा —
संसद की यह समिति राजस्थान का भ्रमण करने के बाद मध्य प्रदेश आई है। यह समिति यहां मध्यप्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली, भंडारण और उपभोक्ताओं से जुड़े मामलों को लेकर प्रदेश में क्रियान्यन की स्थिति पर जानकारी लेगी। अधिकारियों के साथ सोमवार बैठक भी करेंगे। समिति में शामिल सदस्यों का कहना है कि समिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उपभोक्ताओं से पहलूओं पर बैठक के दौरान चर्चा करेंगे। सुधार के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश की पीडीएस प्रणाली का अध्ययन करने आई संसदीय समिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.