bell-icon-header
भोपाल

परीक्षा में नकल की कोशिश भी पड़ेगी भारी, ऑनलाइन नजर रखेंगे बोर्ड के अफसर

देश-दुनिया में जहां अयोध्या के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम मची हुई है वहीं 10वीं और 12वीं के छात्र—छात्रा इन दिनों सब कुछ भूलकर पढ़ाई में जुटे हुए हैं। इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होती है जिनकी तिथियां भी पास आ चुकीं हैं। कोर्स पूरा करने या रिवीजन के लिए समय कम है। यही कारण है कि 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट के पढ़ाई के प्रति गंभीर हो गए हैं।

भोपालJan 15, 2024 / 06:10 pm

deepak deewan

इसके लिए बोर्ड परीक्षा में नई पहल की जा रही है।

देश-दुनिया में जहां अयोध्या के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम मची हुई है वहीं 10वीं और 12वीं के छात्र—छात्रा इन दिनों सब कुछ भूलकर पढ़ाई में जुटे हुए हैं। इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा होती है जिनकी तिथियां भी पास आ चुकीं हैं। कोर्स पूरा करने या रिवीजन के लिए समय कम है। यही कारण है कि 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट के पढ़ाई के प्रति गंभीर हो गए हैं।

स्टूडेंट जहां पढ़ाई करने पर लगा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) भी परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। बोर्ड इस बार परीक्षा में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड इस बात पर भी जोर दे रहा है कि किसी भी हाल में नकल नहीं हो पाए। इसके लिए बोर्ड परीक्षा में नई पहल की जा रही है।

नकल रोकने के लिए जहां परीक्षार्थियों की सख्त जांच की जाती है वहीं बोर्ड द्वारा विशेष उड़नदस्ते भी बनाए जाते हैं। उड़नदस्ता टीम अचानक किसी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर गहन चेकिंग करती है। इसके अलावा इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों पर ऑनलाइन नजर भी रखी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी की एक एक गतिविधि कैमरे में रिकार्ड होगी जिसपर अधिकारी ऑनलाइन नजर रखेंगे। किसी भी परीक्षार्थी की गतिविधि जरा भी संदिग्ध लगी तो उसे तुरंत दबोच लिया जाएगा। परीक्षार्थियों पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए बोर्ड ने एक खास एप भी तेैयार करवाया है।

यह भी पढ़ें: आ रहा चक्रवात, फिर बिगड़ेगा मौसम, जानिए कैसे गुजरेंगे चार दिन

यह भी पढ़ें: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा मौसम, ठंड के साथ बरसात का 5 दिन का अलर्ट

Hindi News / Bhopal / परीक्षा में नकल की कोशिश भी पड़ेगी भारी, ऑनलाइन नजर रखेंगे बोर्ड के अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.