भोपाल

जानिए एक जिला एक उत्पाद में किस जिले का कौनसा उत्पाद

जिला एक जिला एक उत्पाद

भोपालJan 15, 2022 / 09:01 pm

राजीव जैन

One District One Product ODOP in Madhya Pradesh

भोपाल. एक जिला एक उत्पाद योजना (One District One Product) केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसमें हर जिले का कोई उत्पाद लेकर उसकी मर्केटिंग की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 उत्पादों का चयन किया है। इस योजना के लिए एक जिले में एक से अधिक ओडीओपी उत्पादों के क्लस्टर हो सकते हैं। एक राज्य में आसपास के एक से ज्यादा जिले मिलकर ओडीओपी (ODOP ) उत्पादों का एक समूह भी बना सकते हैं।
योजना में राज्य एक जिले के खाद्य उत्पाद की पहचान कर प्रकार के उत्पादों की सूची बनाएगा। जैसे आम, आलू, लिची, टमाटर, किनू, भुजिया, पेठा, पापड़, आचार, मोटा अनाज आधारित उत्पाद, मछली पालन, पॉल्ट्री, मांस और जानवरों का चारा इत्यादि। इसके अलावा पारम्परिक और नवाचारी उत्पादों को सहायता दी जा सकती है। उदाहरण के लिए शहद आदिवासी क्षेत्रों में छोटे जंगली उत्पादों, हल्दी, आवंला इत्यादि जैसे पारम्परिक भारतीय हर्बल खाने योग्य पदार्थ।

मध्यप्रदेश में यह तीन हिस्सों में बांटा गया है
पहला उद्यानिकी विभाग की ओर से जारी जिलेवार उत्पाद
कषि विभाग की ओर से चुनिंदा दस जिलों के लिए पफसल
और तीसरे उद्योग विभाग की ओर से हर जिले में एक उत्पाद
यह उद्यानिकी विभाग की सूची में
अनूपपुर टमाटर
सिंगरौली टमाटर
दमोह टमाटर
रायसेन टमाटर
आगर मालवा संतरा / सिट्रस
अलीराजपुर सीताफल
अशोकनगर टमाटर
बड़वानी अदरक
बैतूल आम
भोपाल अमरूद
बुरहानपुर केला
छतरपुर सुपारी
छिंदवाड़ा आलू
दतिया टमाटर
देवास आलू
धार सीताफल
गुना धनिया
ग्वालियर आलू
हरदा प्याज
होशंगाबाद अमरूद
इंदौर आलू
जबलपुर हरी मटर
झाबुआ टमाटर
कटनी टमाटर
खंडवा प्याज
खरगोन मिर्च
मंदसौर लहसुन
नीमच धनिया
निवारी अदरक
पन्ना आंवला
राजगढ़ संतरा/खट्टे
रतलाम लहसुन
रीवा हल्दी
सागर टमाटर
सतना टमाटर
सीहोर अमरूद
सिवनी सीताफल
शहडोल हल्दी
शाजापुर प्याज
श्योपुर अमरूद
शिवपुरी टमाटर
सीधी आम
टीकमगढ़ अदरक
उज्जैन प्याज
उमरिया आम
विदिशा प्याज

Hindi News / Bhopal / जानिए एक जिला एक उत्पाद में किस जिले का कौनसा उत्पाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.