scriptअब एमपी के एथेनॉल से दौड़ेगी गाड़ियां कीमत होगी कम | Now the vehicles will run on MP's ethanol, the price will be less | Patrika News
भोपाल

अब एमपी के एथेनॉल से दौड़ेगी गाड़ियां कीमत होगी कम

गन्ना, धान, मक्का से बनेगा एथेलॉल, राज्य सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय से किया एमओयू। पांच जिलों में लगेंगे उद्योग किसानों को होगा सीधा लाभ।

भोपालAug 17, 2021 / 08:47 am

Hitendra Sharma

now_the_vehicles_will_run_on_mp_ethanol.jpg

भोपाल. महंगे होते डीजल पेट्रोल ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है कोरोना के बाद लोगों के पास आय के साधन घटे हैं तो महंगाई से लोग हलकान है। एसे में सरकार ने ईधन की कीमत कम करने के लिए एथेनॉल को ईधन में मिलाने की योजना बनाई है। जिससे बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सके।

अभी देश में एथेनॉल का उत्पादन मांग के अनुसार बहुत कम है एसे में देश में कई इलाकों का चयन कर एथेनॉल उत्पादन इकाई लगाने की तैयारियां की जा रही है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, दतिया, होशंगाबाद सहित पांच जिलों में एथेनॉल तैयार करने के उद्योग लगाए जाएंगे। एथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है, जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। एथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है, पर मक्का, चावल सहित शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है।

Must See: आदिवासी महिलाओं ने बनाया यूनिक साबुन अमेरिका से मिल रहे ऑर्डर

इन फैक्ट्रियों में गन्ना, धान, मक्का से एथेनॉल बनाने का काम किया जाएगा। एथेनॉल लेने का काम पेट्रोलियम मंत्रालय करेगा। इसके लिए सरकार ने पेट्रोलियम मंत्रालय से एमओयू किया है। एथेनॉल उद्योग से किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलने के साथ ही गन्‍ना और मक्का की खेती को बढ़ावा मिलेगा।

Must See: ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट होंगे बाढ से प्रभावित गांव

किसान बेहतर गुणवत्ता फसलें महंगे दामों पर बड़े बाजार, शुगर मिलों में बेच सकेंगे। तीसरे स्तर का जो गन्ना, धान और मक्का होगा, उसे इन उद्योगों को सप्लाई कर सकेंगे। इससे किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी। ज्यादा विकल्प होने से वे अपनी फसल के दाम खुद तय करने का निर्णय ले सकेंगे। किसान धीरे-धीरे मकके की खेती कम करते जा रहे हैं, क्योंकि सरकार ने उसे समर्थन मूल्य पर खरीदना बंद कर दिया है। डी ग्रेड की धान और चावल के वाय प्रोडक्ट को भी किसान एथेनॉल उद्योगों को बेच सकेंगे, जो वर्तमान में किसान की व्यापारियों को औने-पौने दामों में बेच देते हैं।

Must See: वोटर कार्ड फर्जीवाड़े में हरदा के बाद मुरैना के 4 युवकों पकड़े

केंद्र सरकार ने दी खरीदने की गारंटी
केंद्र सरकार ने एथेनॉल खरीदने के लिए गारंटी देने की योजना बनाई है। एथेनॉल का उत्पादन बढ़ने से गन्ना किसानों को सीधा फायदा होगा। क्योंकि शुगर मिलों के पास से आसानी से पैसा मिल जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार ने समझौता किया है। इससे प्रदेश में लगभग एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश होगा। करीब पांच करोड़ लीटर एथेनॉल उत्पादन का अनुमान है।

Must See: नारकोटिक्स और पुलिस ने पकड़ा 65 लाख का गांजा

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पंटेल ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए एथेनॉल उद्योग जाएंगे। यह उद्योग उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां धान गन्ना और मक्के की खेती ज्यादा होती है। इस उद्योग से किसानों को उनकी उपज की दोगुनी कीमत मिलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83gksc

Hindi News / Bhopal / अब एमपी के एथेनॉल से दौड़ेगी गाड़ियां कीमत होगी कम

ट्रेंडिंग वीडियो