scriptIndigo Airlines लेकर आया खुशखबरी, अब गोवा जाने के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट | Now direct flights will be available to go to Goa | Patrika News
भोपाल

Indigo Airlines लेकर आया खुशखबरी, अब गोवा जाने के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

-मई में शुरू होगी गोवा जाने वाली सीधी उड़ान
-पुणे के लिए भी किया जा रहा सर्वे

भोपालApr 24, 2024 / 12:38 pm

Ashtha Awasthi

goa flight
भोपाल। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा तक डायरेक्ट फ्लाइट मई के महीने में दोबारा शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से भोपाल से गोवा के बीच फ्लाइट ऑपरेट करने का स्लॉट मांगा है। उम्मीद की जा रही है कि भोपाल से पुणे के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। मई के महीने में यात्रियों की अत्यधिक डिमांड को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने फिलहाल गोवा के लिए अपना फैसला लिया है।
बता दें कि भोपाल से इस समय सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली ,बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है। यात्री लंबे समय से गोवा एवं पुणे के लिए मांग कर रहे थे। इंडिगो ने पिछले साल ग्रीष्मकाल में पहली बार भोपाल से गोवा तक सीधी उड़ान प्रारंभ की थी। इंडिगो की मुंबई

कनेक्टिंग उड़ान का ही विकल्प

दिल्ली एवं बेंगलुरू तक अतिरिक्त उड़ान शुरू होने से यात्रियों को सुविधा हो गई है लेकिन एयर इंडिया की भोपाल-पूणे तक सीधी उड़ान बंद होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसी तरह गोवा उड़ान बंद होने से गर्मी के सीजन में सैर करने जा रहे युवाओं को परेशान होना पड़ रहा है। फिलहाल गोवा जाने के लिए यात्रियों के पास कनेक्टिंग उड़ान का ही विकल्प है।
इंडिगो ने गोवा उड़ान के लिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरु की है। पूणे के लिए भी इंडिगो या एयर इंडिया में कोई एक ऑपरेटर जल्द फैसला ले सकता है। रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Home / Bhopal / Indigo Airlines लेकर आया खुशखबरी, अब गोवा जाने के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो