भोपाल

डीजे के शोर से चौंक रहा था नवजात, पिता रोकने गया तो गला रेंत कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

MP Crime: मध्यप्रदेश में दिल दहला देने वाला ये मामला राजधानी भोपाल का है, यहां डीजे का शोर 4 दिन के मासूम की नीद में खलल डाल रहा था, मासूम का पिता डीजे के शोर को कम करवाने गया तो सही लेकिन जिंदा लौटकर नहीं आ सका…

भोपालDec 10, 2024 / 09:53 am

Sanjana Kumar

Murder in Bhopal: नवजात बेटे की नींद में खलल डाल रहे डीजे के शोर को बंद कराने पहुंचे एक युवक की 3 बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो को गिरतार कर लिया, जबकि तीसरा साथी प्रहलाद फरार है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ (सागर) निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे।
तेज डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे (30) उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की। फिर चाकू से गला रेत दिया। वारदात के बाद गंभीर हालत में घायल युवक ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा।

4 दिन के बच्चे के सिर से उठा साया

चार दिन पहले जन्मे छोटे बेटे को लेकर मनोज घर आया था। पत्नी ने बताया, डीजे के शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था। लगातार रो रहा था। समझाने के लिए पति आरोपियों के घर गए। बदमाशों ने पहले पकड़कर मारपीट की। फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर डाली।
ये भी पढ़ें: ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी, रहें अलर्ट

ये भी पढ़ें: 16 दिन में एमपी को मिलेगी 16,481 करोड़ की सौगात


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / डीजे के शोर से चौंक रहा था नवजात, पिता रोकने गया तो गला रेंत कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.