बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक सोना-चांदी में निवेश करने वालों को भी फायदा होगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी, म्युचुअल फंड सहित डाक विभाग की योजनाओं में भी पैसा लगाया जा सकता है। पत्रिका ने अगले साल 2025 को लेकर लोगों का निवेश प्लान पूछा। तो पता चला कि लोग नए साल के नए सूरज का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए बैंकों आदि से फाइनांस को लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। इसके साथ ही दस्तावेज भी तैयार करने में लग गए हैं।
कई शेयर्स ने दिया अच्छा रिटर्न
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार ने कमबैक किया है, इससे निवेशकों ने मुनाफा कूटा है। कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने कई गुना रिटर्न दिया है। इसी प्रकार ्यूचुअल फंड के रिटर्न भी काफी अच्छे हुए हैं। एक्सपर्ट एवं शेयर कारोबारी संतोष अग्रवाल कहते हैं कि बाजार की ²ष्टि से नया साल काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। नव वर्ष में निवेश करने का सबसे अच्छा विकल्प शेयर बाजार ही है। दरअसल शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म में इवेंस्ट करने से पैसा काफी बढ़ता है। अग्रवाल ने कहा कि हालांकि यहां रिस्क भी है।
साल 2025 से हर कोई उम्मीद लगाए है कि ये साल उनके लिए नई खुशियां लाएगा। देश की अर्थव्यवस्था और सुधार होगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या राष्ट्रीय बचत पत्र एक लंबे समय के निवेश का माध्यम है। यह किसी भी डाकघर से खरीदा जा सकता है।
सोने में निवेश से होगा फायदा
इस साल सोने में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिला। सोने के भाव 78000 रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर और चांदी के भाव 93,000 रुपए किलो से ऊपर चल रहे हैं। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल का कहना है कि ये भाव और भी बढ़ सकते हैं।
नए साल में निवेश की तैयारी अभी से करें शुरू
चल-अचल संपत्ति में निवेश करने वालों को हमेशा कई गुना फायदा मिला है। नए साल में जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देना चाहिए ताकि नए साल के पहले ही दिन इस सेक्टर में निवेश किया जा सकें। -मनोज मीक, अध्यक्ष, क्रेडाई भोपाल एवं अर्बन एक्सपर्ट