scriptWeather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 13 जिलों में दो दिन तक बारिश-आंधी-तूफान का IMD alert | new forecast weather update meteorological department rain for two days in 13 districts imd alert | Patrika News
भोपाल

Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 13 जिलों में दो दिन तक बारिश-आंधी-तूफान का IMD alert

Weather Update: तेज गर्मी और हीट वेव से परेशान मध्यप्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग से आई राहत भरी खबर। मौसम विभाग के मुताबिक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ों में बर्फबारी हुई है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और मध्यप्रदेश के 13 जिलों में दो दिन तक बारिश-आंधी-तूफान की संभावना है।

भोपालMay 04, 2024 / 08:29 pm

Shailendra Sharma

Weather forecast: मध्यप्रदेश मई की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तीखे देवर दिखा दिए हैं और लोग गर्मी के कहर से परेशान हैं। लेकिन अब मौसम विभाग (weather department) ने ऐसी खबर दी है जो कि राहत देने वाली है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance)के एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश (rain) की संभावना है और 48 घंटों बाद 6-7 मई को पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

13 जिलों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग की मानें तो ईरान की ओर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से 5 मई की शाम से फिर मौसम में बदलाव (weather change)दिखेगा। 6-7 मई को भोपाल समेत पूर्वी और पश्चिमी एमपी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड के 13 जिलों सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी इलाकों में इसका ज्यादा दिखेगा। मई के तीसरे और चौथे हफ्ते में भी बारिश-ओले के संकेत हैं ।

मई के दूसरे हफ्ते से कहर बरपाएगी गर्मी


मौसम विभाग के मुताबिक मई के महीने में मध्य प्रदेश का तापमान 45-47 डिग्री के पार जाने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़,राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में पारा 48 डिग्री ,भोपाल में तापमान 45 डिग्री और ग्वालियर में पारा 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

Hindi News/ Bhopal / Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, 13 जिलों में दो दिन तक बारिश-आंधी-तूफान का IMD alert

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो