एमपी के बाजारों में माता की मूर्तियां आ चुकी हैं। जल्द ही मां दुर्गा भक्तों के आमंत्रण पर उनके घरों में पहुंच जाएंगी। बता दें कि शारदीय नवरात्रि में नौ देवियों के 16 श्रृंगार का बड़ा महत्त्व है। अगर आप भी अपने घरों में माता की स्थापना करेंगे, उनका आह्वान करेंगे और 16 श्रृंगार कर उनकी पूजा-अर्चना शुरू कर देंगे।तो जान लें माता के 16 श्रृंगार…