scriptMP Weather: बंगाल की खाड़ी से आने लगी नमी, 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार | MP Weather imd new prediction Chances of heavy rain in 24 hours | Patrika News
भोपाल

MP Weather: बंगाल की खाड़ी से आने लगी नमी, 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार

MP Weather: उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर बना है चक्रवातीय घेरा व मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है रोहतक से..इन दोनों कारणों से बारिश के आसार

भोपालJul 03, 2024 / 10:23 pm

Shailendra Sharma

mp weather
MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश में रोजाना किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है लेकिन अभी तक मूसलाधार बारिश शुरू नहीं हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ घंटों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ ही घंटों बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है और अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार हैं।

15 जुलाई तक बारिश का दौर

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन तक आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से नमी आने लगी है जिसके कारण अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 4 जुलाई को भी तेज बारिश होगी। 15 जुलाई तक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग दिन में बारिश होती रहेगी। जुलाई महीने में 106 फीसदी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें

मैडम जी दफ्तर में बैठकर गिन रही थीं रिश्वत के नोट, अचानक पहुंच गई टीम


इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

भारी बारिश- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें विदिशा, रायसेन, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

कहीं-कहीं बारिश- भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरोली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर और पांढुर्ना जिले में वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Bhopal / MP Weather: बंगाल की खाड़ी से आने लगी नमी, 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो