scriptठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी, रहें अलर्ट | MP Weather alert severe cold imd alert for cold waves due to snow falling temperature dropped down | Patrika News
भोपाल

ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी, रहें अलर्ट

Weather Alert: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश पर नजर आने लगा है, सोमवार को कई शहरों में सर्द हवाओं ने लोगों को तेज धूप में भी ठिठुरा दिया, तो वहीं मंगलवार की सुबह की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड के साथ हुई, अब मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है

भोपालDec 10, 2024 / 08:13 am

Sanjana Kumar

MP Weather Alert
MP Weather Alert: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। शिमला में चार दशक बाद दिसंबर में बर्फबारी हुई है। अगले चार-पांच दिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिन तक धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। उसके बाद खास बदलाव नहीं दिखेगा।

मौसम विभाग की नई चेतावनी शीतलहर का अलर्ट

मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल और इंदौर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा।
भोपाल-इंदौर सहित कई शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात बने। राजगढ़ सबसे सर्द रात 7.6 डिग्री रही, जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान 20.8 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि 3-4 दिन जोरदार ठंड के बीच तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा। सोमवार को राजधानी में अधिकतम पारा 23.4, इंदौर में 22.9 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री से भी कम है।

इन शहरों में सबसे कम रहा तापमान


मध्यप्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो शिवपुरी का पिपरसमा सबसे सर्द रहा, यहां 6.8 डिग्री, नीमच के मरूखेडा में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर, गुना में 8.6 डिग्री रहा, तो सीहोर और नर्मदापुरम में पचमढ़ी में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी, रहें अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो