scriptWeather Alert: बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन, 5 जिलों में कोल्ड डे, 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी | MP Weather alert Cold winds increased the chill, cold wave conditions in these 12 districts | Patrika News
भोपाल

Weather Alert: बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन, 5 जिलों में कोल्ड डे, 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

Weather Alert: इंदौर में मंगलवार को सीवियर कोल्ड-डे रहा। यहां दिन काम तापमान 22.1 था, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार धार, राजगढ़, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर में शीतलहर के हालत बने।

भोपालDec 11, 2024 / 11:51 am

Sanjana Kumar

mp weather alert
Weather Alert in MP: उत्तर भारत की बर्फीली सर्द हवा और जेट स्ट्रीम ने पूरे प्रदेश को ठिठुरा दिया। पचमढ़ी और रायसेन में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री पर पहुंचा। भोपाल सहित रतलाम, धार, उज्जैन, टीकमगढ़ में कोल्ड डे रहा। भोपाल में सोमवार को दो साल बाद दिसंबर की सबसे सर्द पड़ी। इससे पहले 15 व 24 दिसंबर 2021 को न्यूनतम तापमान 3.4 था जबकि ऑलटाइम लो 11 दिसंबर 1966 में 3.1 डिग्री था।
वहीं इंदौर में मंगलवार को सीवियर कोल्ड-डे रहा। यहां दिन काम तापमान 22.1 था, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। इसी प्रकार धार, राजगढ़, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर में शीतलहर के हालत बने।

पांच दिन राहत नहीं मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तरी सर्द हवा 8 से 10 किमी प्रतिघंटे की रतार से बनी हुई है। अगले चार से पांच दिन मौसम शुष्क और सर्द रहेगा।

शीतलहर और कोल्ड वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, सागर व अन्य स्थानों पर भी शीतलहर की चेतावनी दी। वहीं भोपाल, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है।

जानें अंतर

शीतलहर: अगर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो व सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो तो इसे शीत लहर माना जाता है।

कोल्ड-डे: अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम व वहां न्यूनतम तापमान भी 10 से कम हो तो उस कोल्ड डे होता है।
सीवियर कोल्ड-डे: सीवियर कोल्ड डे और शीतलहर के लिए तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: एमपी में सबसे ठंडा पचमढ़ी, 3.5 डिग्री पर आया तापमान, जम गई ‘ओस’

Hindi News / Bhopal / Weather Alert: बर्फीली हवा से बढ़ी ठिठुरन, 5 जिलों में कोल्ड डे, 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो