मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी दक्षिण पश्चिम मानसून का ट्रेंड जिस तरह बना है उससे उम्मीद है कि मानसून समय से पहले दस्तक दे। ऐसी ही रफ्तार रही तो प्रदेश में 14-15 जून और भोपाल में 18 जून तक मानसून आने की संभावना बन सकती है। प्रदेश में मानसून की सामान्य तारीख 16 और भोपाल में 20 जून है।
ये भी पढ़ें: आ गए रूझान…..गुना से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया 31032 वोटों से आगे
बिजावर 45.8 के साथ सबसे गर्म
राजधानी भोपाल में दिनभर बादल और सूर्य के बीच आंखमिचौनी चली तो इंदौर में दो घंटे में आधा इंच बारिश ने तर कर दिया। प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक तापमान छतरपुर के बिजावर में 45.8 डिग्री, निवाड़ी में 45.5 और खजुराहो में 45 डिग्री दर्ज किया। इन तीन जिलों में लू के हालात रहे। मौसम विज्ञानी ने बताया कि उप्र व राजस्थान के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हैं। इससे मप्र के भी अधिकांश जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश व तेज हवा की स्थिति बनेगी। विभाग के मुताबिक देश में दो चक्रवाती निम्न दबाव के क्षेत्र बने हुए हैं, जिनसे कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम को पूर्वोत्तर हिस्से के ऊपर सक्रिय है, जबकि दूसरा केरल और उसके आसपास बना हुआ है।
इन जिलों में होगी बारिश
पूर्वी शिवपुरी, इंदौर, धार, मांडू, बड़वानी, बावनगजा, खरगोन, महेश्वर, खंडवा, ओंकारेश्वर, सीहोर और देवास, में मध्यम धूल के साथ तूफान, बिजली और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं. हवा भी 65 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. बैतूल, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, हरदा, सिवनी, मंडला, कान्हा, बालाघाट, अनुपपुर, अमरकंटक, उज्जैन, शाजापुर, भीमबेटका, सांची और विदिशा में भी बिजली के साथ हल्की आंधी चलेगी. हवा 40 किमी प्रति घंटे की गति से शाम के समय अलीराजपुर, सागर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, दमोह, सतना, मैहर, पन्ना, शहडोल, उमरिया, उत्तरी कटनी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, डिंडोरी जिले में चलेगी।एक नजर तापमान पर
. भोपाल: 42.5 डिग्री. इंदौर: 39.3 डिग्री
. खरगोन: 40.2 डिग्री
. पचमढ़ी: 35.6 डिग्री
. खंडवा: 41.5 डिग्री
. नर्मदापुरम: 41.1 डिग्री
. बैतूल: 40.5 डिग्री
. धार: 38.6 डिग्री
. गुना: 43.2 डिग्री
. रायसेन: 38.6 डिग्री
. ग्वालियर: 43.5 डिग्री
. रतलाम: 42.2 डिग्री
. शिवपुरी: 44.0 डिग्री
. उज्जैन: 41.5 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 39.8 डिग्री
. दमोह: 43.6 डिग्री
. जबलपुर: 42.1 डिग्री
. खाजुराहो: 45.0 डिग्री
. मंडला: 40.2 डिग्री
. नरसिंहपुर: 42.0 डिग्री
. सतना: 42.7 डिग्री
. नौगांव: 44.0 डिग्री
. रीवा: 43.4 डिग्री
. सागर: 43.6 डिग्री
. उमरिया: 42.8 डिग्री
. टीकमगढ़: 44.0 डिग्री
. मलंजखंड: 38.5 डिग्री
. सेओनी: 38.6 डिग्री
. सीधी: 42.0 डिग्री
. निवाड़ी: 45.1 डिग्री
. छतरपुर: 45 डिग्री