bell-icon-header
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश में जल्द लागू होने जा रही यूपीएस! पेंशन में हो जाएगा ये बड़ा बदलाव

MP News: मध्यप्रदेश में यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर काम तेजी से शुरु कर दिया गया है। सरकार जल्द ही इसे लागू कर सकती है।

भोपालSep 05, 2024 / 04:43 pm

Himanshu Singh

MP News: केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजना को बीजेपी शासित राज्य लागू कर रहे हैं। यूपीएस को लागू करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है। नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) ओपीएस और एनपीएस से अलग है। इसमें कर्मचारियों को फायदा देने के लिए कई चीजें ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस से भी ली गई हैं।

मध्यप्रदेश में जल्द लागू होगी यूपीएस


मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा ड्राफ्ट तैयार का काम तेजी से शुरु कर दिया गया है। कैबिनेट में मुहर लगते ही इसे एमपी में लागू कर दिया जाएगा। मोहन सरकार की आगामी बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।

यूपीएस से क्या होगा फायदा


मध्यप्रदेश में यूपीएस के लागू होने से कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है। प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर हैं। जिसमें रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती है, लेकिन एनपीएस से कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन फिक्सड नहीं है। ऐसे में यूपीएस कई मामलों में एनपीएस से बेहतर है।

क्या है यूपीएस


यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में 25 साल की नौकरी पूरी करने पर कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर उसकी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा। अगर 10 साल की सेवा या उससे कम समय तक कर्मचारी को रिटायरमेंट के दौरान उसके कार्यकाल के अनुरूप और कम से कम 10 हजार रुपए महीने की फिक्स पेंशन दी जाएगी। इसमें कर्मचारी और सरकार दोनों का योगदान होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP News: मध्यप्रदेश में जल्द लागू होने जा रही यूपीएस! पेंशन में हो जाएगा ये बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.