bell-icon-header
भोपाल

NCRB निदेशक का पद संभालेंगे स्पेशल डीजी आलोक रंजन, ADG योगेश मुद्गल को मिला प्रमोशन

MP News: मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक रंजन हैं 1991 बैच के अफसर, 2026 तक संभालेंगे नईं जिम्मेदारी…

भोपालSep 23, 2024 / 04:21 pm

Sanjana Kumar

एमपी के स्पेशल डीजी (प्रबंध) और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक रंजन को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक बनाया गया है। वे मध्यप्रदेश कैडर के 1991 बैच के अफसर हैं। सेवानिवृत्ति 30 जून 2026 तक के लिए जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि आलोक अपने बैचमेट विवेक गोगिया का स्थान लेंगे।

आलोक रंजन की नियुक्ति से बढ़ीं उम्मीदें

एनसीआरबी देशभर में अपराध के आंकड़ों का संग्रहण और प्रकाशन करता है। हाल ही में लागू किए गए तीन नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन में इस संस्था की अहम भूमिका है, जो एक जुलाई से नए स्वरूप में लागू हुए हैं। आलोक रंजन की नियुक्ति से अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए एनसीआरबी की कार्यप्रणाली में सुधार और डेटा संग्रहण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

नए स्पेशल डीजीपी होंगे योगेश मुद्गल

आलोक रंजन की जगह अब एडीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुद्गल को पदोन्नत कर स्पेशल डीजी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। योगेश मुद्गल को तकनीकी सेवाओं के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। इस बदलाव से पुलिस विभाग में नए सिरे से ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। ताकि अपराध की रोकथाम और डेटा प्रबंधन को और अधिक सशक्त किया जा सके।
ये भी पढ़ें:

जानिए MP हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश के बारे में, जल्द शपथ लेंगे जस्टिस सुरेश कुमार कैत

जम्मू-कश्मीर में विपक्ष पर गरजे सीएम मोहन यादव, ‘370 इनका कलंक, इस चुनाव में इन्हें माफ ना करें’

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / NCRB निदेशक का पद संभालेंगे स्पेशल डीजी आलोक रंजन, ADG योगेश मुद्गल को मिला प्रमोशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.