भोपाल

गुड न्यूज….कर्मचारियों के खाते में 1 तारीख को आ जाएगी सैलरी, कलेक्टर ने दिए आदेश

MP News: एमपी ट्रेजरी कोड 2020 में प्रावधान है कि महीने की 5 तारीख से अधिक कर्मचारियों के वेतन वितरण में देरी के लिए संबंधित ट्रेजरी का आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिम्मेदार होगा।

भोपालJun 25, 2024 / 08:54 am

Ashtha Awasthi

Salary

MP News: जिला प्रशासन के कर्मचारियों के खाते में अब हर हाल में पहली तारीख को सैलरी आ जाएगी। इसके लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिला कोषालय के आहरण एवं संवितरण अधिकारी को सभी सरकारी कर्मचारियों को समय पर सैलरी देने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि एमपी ट्रेजरी कोड 2020 में प्रावधान है कि महीने की 5 तारीख से अधिक कर्मचारियों के वेतन वितरण में देरी के लिए संबंधित ट्रेजरी का आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिम्मेदार होगा। लेकिन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वेतन बिल कोषागार में समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को वेतन वितरण में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
ये भी पढ़ें: IPS Manoj Sharma: मुंबई से मैच देखने पहुंचे ’12वीं फेल’ IPS मनोज शर्मा, जमकर की चंबल की तारीफ….

इसके अलावा, अधिकांश कार्यालय वेतन वितरण के लिए देरी से भुगतान प्राप्त करते हैं, लेकिन देरी के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है और न ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा इसके लिए मंजूरी प्रस्तुत की जाती है। इससे अनियमित भुगतान, वित्तीय अनियमितताएं और धन का गबन हो सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वेतन बिल माह के अंतिम कार्य दिवस से पूर्व कोषागार में ऑनलाइन प्रस्तुत किये जाए।

Hindi News / Bhopal / गुड न्यूज….कर्मचारियों के खाते में 1 तारीख को आ जाएगी सैलरी, कलेक्टर ने दिए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.