bell-icon-header
भोपाल

एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

MP News: एमपी की राजधानी भोपाल में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर पर लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। आरोपी लेन देने के नाम पर रिश्वत लेता था।

भोपालSep 27, 2024 / 04:33 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। जिसमें पता चला है कि आरोपी ने लोन देने के नाम पर रिश्वत लेता था। उसने रिश्वत के पैसों से अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर निवेश किया था।

आरोपी के पास से जब्त हुए 1.58 करोड़ रूपए


प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी के पास से 1.58 करोड़ रुपए की अवैध इनकम पकड़ी गई है। ईडी के भोपाल जोनल ऑफिस ने प्रोसिक्यूशन कंपलेंट स्पेशल कोर्ट में 24 सितंबर को फाइल की गई थी। स्पेशल कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। ईडी 14 साल पुराने मामले में की जांच करेगी।

ईडी ने दी जानकारी


ईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर को स्पेशल कोर्ट ने सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अरेरा हिल्स के खिलाफ पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत शिकायत दायर की गई थी। स्पेशल कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बैंक मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.