bell-icon-header
भोपाल

एमपी के कई शहरों में कल दिन-रात होगी बराबर, जानें ऐसा क्यों

MP News: एमपी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होने वाला है। 28 सितंबर को मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन-रात बराबर होगी।

भोपालSep 27, 2024 / 06:36 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में कल यानी शनिवार का दिन बेहद खास होने वाला है। ऐसा क्यों आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल, 28 सितंबर को एमपी के कई शहरों में दिन-रात बराबर होने वाले हैं। यानी जितनी रात होगी। उतना ही दिन भी होगा। इसका प्रभाव कई शहरों में भी देखने को मिलेगा। विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोलविज्ञान में यह घटना इक्‍वीलक्‍स (Equilux) कहलाती है। इस पर सारिका का कहना है कि इक्‍वीनॉक्‍स (Equinox) की घटना को अनेक लोगों द्वारा दिन-रात बराबर होने से जोड़ा जाता रहा है जो कि सही तथ्‍य नहीं है।


क्या बोली सारिका घारू


सारिका घारू ने कहा कि एक तराजू में एक पलड़ा कर्क रेखा के पास रखा गया तो दूसरा मकर रेखा के पास। संतुलन की स्थिति में दिन और रात लगभग बराबर दिखते हैं। जैसे ही पलड़ा मकर रेखा की ओर करते हैं। तराजू का कांटा दिन की अवधि को घटाता जाता है। अगर यही पलड़ा कर्क रेखा की ओर जाता है तो दिन की अवधि ज्यादा होती दिखेगी।

क्या है इक्वीनॉक्स और इक्वीलक्स में अंतर

इक्‍वीनॉक्‍स में सूर्य भूमघ्‍यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है। उस दिन मध्‍य प्रदेश के कई शहरों में दिन-रात की अवधि में करीब 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है। इधर सारिका ने बताया कि इक्वीनॉक्स और इक्वीलक्स में अंतर मालूम होना जरूरी है। एमपी में इक्वीनॉक्स के बाद इक्वीलक्स की घटना 6-7 दिन बाद होगी।

किस शहर में रहेगा कितना अंतर


राजधानी भोपाल में सूर्योदय सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर होगा। सूर्यास्त शाम 6बजकर 10 मिनट पर होगा। मतलब पूरे दिन की अवधि 11 घंटे 59 और 21 सेकेंड की होगी। जिसमें दिन और रात में सिर्फ 39 सेकेंड का अंतर होगा।
ऐसी इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन और खंडवा में दिन और रात में सिर्फ कई सेकेंड्स या मिनट्स का ही अंतर होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी के कई शहरों में कल दिन-रात होगी बराबर, जानें ऐसा क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.