scriptसीएम मोहन यादव की पहली शॉर्ट कैबिनेट बैठक, ये अहम फैसले लिए गए | MP New CM Mohan Yadav First cabinet meeting important decisions Ban on meet selling in open shop and Excellence college in mp | Patrika News
भोपाल

सीएम मोहन यादव की पहली शॉर्ट कैबिनेट बैठक, ये अहम फैसले लिए गए

सीएम का पदभार संभालते ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने ली शॉर्ट कैबिनेट की बैठक..

भोपालDec 13, 2023 / 08:32 pm

Shailendra Sharma

cm_mohan_cabinet.jpg

मध्यप्रदेश के नए सीएम के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम मोहन यादव पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिर भोपाल लौटकर सीधे मंत्रालय पहुंचकर सीएम के तौर पर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम मोहन यादव ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व मुख्य सचिव वीरा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शॉर्ट कैबिनेट की बैठक की।

शॉर्ट कैबिनेट के अहम फैसले
सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई शॉर्ट कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने कई अहम फैसले लिए हैं। बैठक के बाद खुद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए इन फैसलों के बारे में जानकारी दी। शॉर्ट कैबिनेट में जो अहम फैसले लिए गए हैं वो इस प्रकार हैं..
– मध्यप्रदेश में खुले में मांस की दुकानें नहीं चलेंगी
– खुले में चलने वाली अंडे-मांस की दुकानों पर होगी कार्रवाई
– प्रदेश के हर जिले में युवाओं के लिए बनेंगे एक्सिलेंस कॉलेज, प्रधानमंत्री एक्सिलेंस कॉलेज होगा नाम
– धार्मिक स्थलों (मंदिर/मस्जिद) में तय सीमा से ज्यादा आवाज में नहीं बजाए जा सकेंगे लाउड स्पीकर
– जमीन और मकान की रजिस्ट्री के बाद लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
– रजिस्ट्री के साथ ही पूरी की जाएगी नामांतरण की प्रक्रिया
– तेंदुपत्ता प्रति मानक बोरा 4000 रुपए के आदेश जारी
– आदतन अपराधियों द्वारा अपराध करने पर पूर्व में सक्षम न्यायालय से प्राप्त ज़मानत को निरस्त करने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437, 438 और 438 के प्रावधानों अनुसार सक्षम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश जारी किए गये । यह प्रदेश में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

Hindi News / Bhopal / सीएम मोहन यादव की पहली शॉर्ट कैबिनेट बैठक, ये अहम फैसले लिए गए

ट्रेंडिंग वीडियो