bell-icon-header
भोपाल

बल्ले-बल्ले ! 3 हजार करोड़ रुपए से नए आवास बनाएगी मोहन सरकार

Mp Government: नगर विकास मंत्री ने आयुक्त को दिए निर्देश मंत्री-विधायकों के लिए 3००० करोड़ रुपए से नए आवास बनाएगी सरकार

भोपालJun 07, 2024 / 08:35 am

Astha Awasthi

Mp Government

Mp Government: राज्य सरकार मंत्रियों और विधायकों के लिए नए आवास और अपार्टमेंट बनाएगी। इस पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। नोडल एजेंसी गृह एवं अधोसंरचना विकास मंडल होगी। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को समीक्षा बैठक में गृह निर्माण मंडल के आयुक्त को इसे विशेष फोकस करने और समय-सीमा में पूरा करने को कहा।
ये भी पढ़ें: तूफानी स्पीड से 3 घंटे बाद आ रहा प्री-मानसून, भोपाल सहित 6 संभागों में बारिश का अलर्ट

हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट पर कैबिनेट की अनुमति बाकी है। इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद थीं। इसके साथ ही हर नगरीय निकायों में नगर वन विकसित करने की तैयारी है। होंगे। सरकार हर निकाय को दो-दो करोड़ रुपए देगी।

सिंहस्थ: 4,700 करोड़ के काम होंगे

सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को लेकर सरकार गंभीर है। इसके लिए उज्जैन समेत आसपास के जिलों में 4,700 करोड़ रुपए से विकास होगा। विभाग ने शासन से इतने बजट की मांग की है। इसमें कई अहम काम को गति मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / बल्ले-बल्ले ! 3 हजार करोड़ रुपए से नए आवास बनाएगी मोहन सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.