scriptमध्यप्रदेश बना नंबर 1, लोकसभा में हुआ बड़ा खुलासा | MP became number 1 in this matter, big revelation in Lok Sabha | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश बना नंबर 1, लोकसभा में हुआ बड़ा खुलासा

MP News: मध्यप्रदेश नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण में नंबर वन पर है। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।

भोपालNov 29, 2024 / 02:45 pm

Himanshu Singh

mp national highway
MP News: मध्यप्रदेश से निकलने वाले नेशनल हाईवे सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। यहां पर लोगों ने बड़ी संख्या में अवैध कब्जा करके रखा है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा कार्रवाई भी एमपी में ही हुई है।
दरअसल, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अतिक्रमण वाला सवाल किया था। जिस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने जवाब देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी भवनों का निर्माण, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने का प्रयास किया है। वहीं नितिन गड़करी ने आगे बताया कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण दिखने पर राजमार्ग यात्रा नाम के मोबाइल एप को डाउलोड करके जानकारी साझा की जा सकती है।
Also Read:ललितपुर-पिपरई-चंदेरी के बीच बिछेगी रेल लाइन, ग्रामीणों को होगा बड़ा फायदा

इन राज्यों से हटाए गए इतने अतिक्रमण


नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने की बात करें तो मध्यप्रदेश से 1866, तमिलनाडु से 1426, गुजरात से 1153, महाराष्ट्र से 1026, तेलंगाना से 394 अतिक्रमण हटाए गए हैं।
बता दें कि, नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को टीमें गठित करने का निर्देश दिया था। कोर्ट की ओर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से कहा गया था कि एक पोर्टल बनाया जाए। जिसमें आम लोग नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण की शिकायतें भेज सकें।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश बना नंबर 1, लोकसभा में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो