bell-icon-header
भोपाल

Monsoon Update: सुस्त पड़ गई मानसून की रफ्तार, अगले चार दिनों में फिर बनेगा नया सिस्टम

Monsoon Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए थम गया है। अब नए सिस्टम बनने प्रदेश में बारिश की संभावना है।

भोपालSep 19, 2024 / 08:45 pm

Himanshu Singh

Monsoon Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। बारिश का सिस्टम कमजोर होने के कारण आगे की ओर बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में कभी में धूप तो कभी बादल छाए रहे। कई इलाकों में तेज धूप निकली रही है। इधर, नर्मदापुरम, इटारसी, बड़वानी और बैतूल में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले तीन दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं।

इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, सिवनी, सागर, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, बुधवार को एमपी के पूर्वी-उत्तरी हिस्से में तेज बारिश हुई थी। ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़ सहित 12 जिलों में बारिश का असर देखने को मिला था।

चार दिन नए सिस्टम का अनुमान


मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश में एक हफ्ते से लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव था। जिस वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सिस्टम आगे बढ़ने तेज बारिश का आसार कम हो गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Monsoon Update: सुस्त पड़ गई मानसून की रफ्तार, अगले चार दिनों में फिर बनेगा नया सिस्टम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.