scriptमोहन कैबिनेट की बैठक में सप्लीमेंट्री बजट समेत इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, क्यों है खास | mohan cabinet Meeting today important proposals including supplementary budget may be approved why is it special | Patrika News
भोपाल

मोहन कैबिनेट की बैठक में सप्लीमेंट्री बजट समेत इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, क्यों है खास

Mohan Cabinet Today: मोहन कैबिनेट की बैठक आज शाम 6.30 बजे,, स्कूल फीस को लेकर नए नियम लागू करने से लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मंजूरी दे सकते हैं सीएम मोहन यादव…

भोपालDec 10, 2024 / 01:27 pm

Sanjana Kumar

Mohan Cabinet today
Mohan Cabinet Meeting Today: मोहन कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार 10 दिसम्बर की शाम 6.30 बजे आयोजित की जाएगी। मंत्रालय में आयोजित इस कैबिनेट में मोहन सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है।
चूंकि 13 दिसम्बर को मोहन सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है, वहीं 16 दिसम्बर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा। ऐसे में मोहन सरकार की आज की कैबिनेट बैठक को खास माना जा रहा है। सीएम मोहन यादव कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं।

इन प्रस्तावों और विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी

-बता दें कि इस बैठक में सीएम मोहन यादव स्कूल फीस को लेकर नए नियम लागू कर सकते हैं।
-बुधवार से भाजपा जनकल्याण पर्व का आयोजन करने जा रही है। ये भाजपा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में मंत्रियों की अपनी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
-16 दिसम्बर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, ऐसे में सप्लीमेंट्री बजट संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
-शीतकालीन सत्र में रखे जाने वाले विधेयकों को मंजूरी मिलेगी।
-किराएदारी अधिनियम समेत अन्य विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / मोहन कैबिनेट की बैठक में सप्लीमेंट्री बजट समेत इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, क्यों है खास

ट्रेंडिंग वीडियो