भोपाल

गजब की सुविधा, इंदौर एयरपोर्ट से सीधे महाकाल मंदिर तक जाएगी मेट्रो ट्रेन

Metro train एमपी में शिवभक्तों को गजब की सुविधा मिलेगी।

भोपालJun 22, 2024 / 08:24 pm

deepak deewan

Metro train will go from Indore Airport to Mahakal Temple

Metro train will go from Indore Airport to Mahakal Temple एमपी में शिवभक्तों को गजब की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार ने इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। इंदौर के एयरपोर्ट से यह मेट्रो ट्रेन सीधे महाकाल मंदिर तक जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही की सुविधा की दृष्टि से बहुत उपयोगी साबित होगी।
इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने से संबंधित फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक जानेवाली ट्रेन को वंदे मेट्रो का नाम दिया गया है। देश-विदेश से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक अहम सौगात होगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में पटवारियों पर जबर्दस्त सख्ती, मोबाइल से मॉनीटिरिंग करेगी सरकार

वंदे मेट्रो सर्किल ट्रेन चलेंगी
मध्यप्रदेश में कई जगहों पर वंदे मेट्रो चलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में चर्चा पर सहमति हो चुकी है। पुरानी मेट्रो के स्थान पर वंदे मेट्रो सर्किल ट्रेन नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। वंदे मेट्रो की स्पीड मेट्रो ट्रेन से अधिक होगी। इससे पीथमपुर-देवास जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को लाभान्वित करने के संबंध में भी रेल मंत्री से चर्चा हुई है।

Hindi News / Bhopal / गजब की सुविधा, इंदौर एयरपोर्ट से सीधे महाकाल मंदिर तक जाएगी मेट्रो ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.