bell-icon-header
भोपाल

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…80 भवन स्वामियों को नोटिस, एक सप्ताह में हटाएं कब्जे

भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रभावित भवनों को प्रशासन ने नोटिस फिर से जारी किए हैं। लगातार समझाइश और निरीक्षण के बाद अब नोटिस देकर खुद ही अपना प्रभावित हिस्सा हटाने का कहा है। अभी इरानी डेरे के साथ आरा मिल से जुड़े भू-भवन स्वामियों को नोटिस दिए हैं। एसडीएम आशुतोश शर्मा का कहना है […]

भोपालSep 28, 2024 / 10:49 am

देवेंद्र शर्मा

भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रभावित भवनों को प्रशासन ने नोटिस फिर से जारी किए हैं। लगातार समझाइश और निरीक्षण के बाद अब नोटिस देकर खुद ही अपना प्रभावित हिस्सा हटाने का कहा है। अभी इरानी डेरे के साथ आरा मिल से जुड़े भू-भवन स्वामियों को नोटिस दिए हैं। एसडीएम आशुतोश शर्मा का कहना है कि हमारी टीम अब तेजी से मेट्रो के लिए जरूरी स्थान निकालने की कोशिश कर रही है। इसे लेकर जल्द ही एक बड़ी बैठक भी की जाएगी, ताकि लोगों को खुद ही अपने निर्माण हटाने के लिए मनाया जा सके। जो खुद नहीं मानेंगे और प्रोजेक्ट के लिए जरूरी होगा तो फिर प्रशासन उस निर्माण को हटाएगा। गौरतलब है कि भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने बेरिकेटिंग कर दी गई है। इसी तरह अंडरग्राउंड लाइन के लिए भी ब्लॉक व जमीन के अंदर तक मशीनों से सर्वे किया जा रहा है।

कार्रवाई…अवैध कॉलोनी का गेट व रोड तो तोड़ा
भोपाल. हुजूर तहसील में ग्राम रोलुखेड़ी में गोकुल ग्रीन नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जेसीबी चलाई। यहां अर्जुन सिंगरोले, महेश सिंगरोले, सोनू शर्मा इस कॉलोनी को विकसित कर रहे थे। इसे लेकर प्रशासन की टीम के पास शिकायतें पहुंची। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने भी अवैध कॉलोनी पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया व टीम ने कार्रवाई पूरी की। प्रकरण भी बनाया, जिसपर कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई होगी। अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर राजस्व नियमों के तहत कार्रवाई व जुर्माना होगा।

Hindi News / Bhopal / मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…80 भवन स्वामियों को नोटिस, एक सप्ताह में हटाएं कब्जे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.