bell-icon-header
भोपाल

जरूरी खबर: ‘वन नेशन वन कार्ड’ से नहीं कर पाएंगे मेट्रो का सफर

Metro News: स्थानीय स्तर पर कार्ड जारी करने बैंकों से टाइअप करना होगा, लेकिन ये भी नहीं हुआ है।

भोपालAug 08, 2024 / 10:02 am

Astha Awasthi

Metro News

Metro News: भोपाल में वन नेशन वन कार्ड से हर जगह यात्रा करने की सुविधा के लिए लोगों को कम से कम दो साल इंतजार करना होगा। मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन के इस प्रोजेक्ट को अभी बैंकों की ही मंजूरी नहीं मिली है। आरबीआई की गाइडलाइन और इसके खर्च के साथ इस नए प्रोजेक्ट में बैंक लाभ हानि का गणित बना रहे हैं।
मेट्रो रेल कारपोरेशन जनवरी 2025 में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करने का दावा कर रहा है, लेकिन संभव है शुरुआती समय में लोगों को यूपीआइ आधारित या फिर टोकन आधारित ही टिकटिंग सिस्टम होगा।


ये भी पढ़ें: Rain Update: मानसून ट्रफ लाइन प्रेशर बढ़ा, 9-10-11 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी


इसलिए हो रही दिक्कत

-नेशनल मोबिलिटी कार्ड के लिए केंद्रीय सिस्टम से जुडऩा होगा, ये अभी नहीं हो पा रहा है।
-स्थानीय स्तर पर कार्ड जारी करने बैंकों से टाइअप करना होगा, लेकिन ये भी नहीं हुआ है।

-इसके लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों की जरूरत है, जिसके लिए प्रक्रिया नहीं शुरू की है।
-यूपीआइ आधारित भुगतान ओर कार्ड से लेनदेन के लिए आरबीआई समेत अन्य वित्तीय एजेंसियों से मंजूरी चाहिए।

-कार्ड क्या हो इसे भी तय करना है।

-शहर के अन्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे बीसीएलएल से जोडऩे के लिए भी सिस्टम विकसित करना है। बीसीएलएल के ऑपरेटर्स अभी इसमें सहज नहीं है। उन्हें दी जा रही सब्सिडी इससे प्रभावित होने की आशंका है।
भोपाल की मेट्रो हाइटेक है और सभी सिस्टम भी बेहतर होंगे। प्रक्रियाएं जारी हैं और मेट्रो के साथ धीरेधीरे सिस्टम बेहतर होता जाएगा। सीबी चक्रवर्ती, एमडी, मेट्रो रेल कारपोरेशन

Hindi News / Bhopal / जरूरी खबर: ‘वन नेशन वन कार्ड’ से नहीं कर पाएंगे मेट्रो का सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.