ये भी पढ़ें – मेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला पंडित जगदीश शर्मा के अनुसार, 15 दिसंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास(kharmas 2024) शुरू हो जाएगा। यह अवधि 14 जनवरी तक चलेगी। खरमास के दौरान विवाह, गृहप्रवेश, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य निषेध माने गए हैं।
खरमास में इन बातों का रखें ध्यान
खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते। इस अवधि में विवाह, गृहप्रवेश, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन, विद्यारंभ, और मुंडन संस्कार करने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय केवल पूजा-पाठ और ध्यान करना ही शुभ माना गया है। ये भी पढ़ें – दंपती की मौत पर सियासत, जीतू पटवारी ने बताया सरकारी हत्या
साल 2025 में शादियों की भव्यता का इंतजार
नए साल में शादी की तारीखों(Vivah Shubh Muhurat 2025) के चलते जनवरी से जून तक विवाह आयोजनों की धूम रहेगी। बाजारों में भी इस सीजन के दौरान रौनक बनी रहेगी। शादी की खरीदारी, बैंड-बाजा, और समारोहों की तैयारियों के लिए यह समय खास रहेगा।विवाह के प्रमुख मुहूर्त(Vivah Shubh Muhurat 2025)
-जनवरी- 16, 19, 20, 23, 24, 29, 30-फरवरी-02, 03, 06, 07, 16, 19, 20, 21, 24, 26
-मार्च- 02, 03, 06, 07
-अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
-मई- 01, 07, 08, 09, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
-जून- 01, 02, 04, 06
गृहप्रवेश के शुभ मुहूर्त
-फरवरी- 03, 06, 07, 08, 10-मार्च-06, 08, 10
-मई- 03, 07, 08, 09, 10
-जून- 04, 05, 06, 07