scriptएमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर | Major administrative surgery in MP, 15 IAS officers replaced | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर

MP IAS Officer Transfer : सरकार ने 15 आइएएस अधिकारियों को बदल दिया है। देखें लिस्ट…

भोपालDec 09, 2024 / 08:39 am

Avantika Pandey

mp ias transfer
MP IAS Officer Transfer : सरकार ने 15 आइएएस अधिकारियों को बदल(MP IAS Officer Transfer) दिया है। रविवार को जारी आदेश में बड़ा फेरबदल लोक निर्माण विभाग में किया गया है। पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केसी गुप्ता को हटाकर मंत्रालय से बाहर राजभवन भेज दिया है। खास बात ये है कि गुप्ता को उच्च शिक्षा से करीब चार महीने पहले ही पीडब्ल्यूडी भेजा गया था। राजभवन में पहली बार किसी एसीएस स्तर के अधिकारी की नियुक्ति हुई है। रीवा संभाग के अपर आयुक्त राजस्व अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से बीते दिनों दो आइएएस और दो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विभागों में भेजने के बाद यह पहली बड़ी नियुक्ति है।
मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यालय में भी नए सिरे से जमावट शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग में उपसचिव रहे आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय में समान पद पर पदस्थ किया है।

ये IAS अफसर बदले(MP IAS Officer Transfer)

15 ias transfer

इन्हें अतिरिक्त प्रभार

ऊर्जा एसीएस नीरज मंडलोई को पीडब्ल्यूडी, उच्च शिक्षा एसीएस अनुपम राजन को संसदीय कार्य, नर्मदा घाटी उप सचिव राहुल नामदेव को जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो