scriptभोपाल, मुंबई और कोलकाता में इडी की बड़ी छापेमारी, 417 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज | mahadev app betting case : Enforcement Directorate seizes assets worth Rs 417 crore | Patrika News
भोपाल

भोपाल, मुंबई और कोलकाता में इडी की बड़ी छापेमारी, 417 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज

mahadev app betting case : ईडी ने भारी मात्रा में नकद रुपए और ज्वेलरी जब्त किए हैं….।

भोपालSep 15, 2023 / 05:21 pm

Manish Gite

ed.png

ईडी ने भारी मात्रा में नकद रुपए और ज्वेलरी जब्त किए हैं….।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कोलकाता, मुंबई आदि शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को सुबह एक साथ छापेमारी की है। इस छापे के बाद कई राज्यों में हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ की प्रापर्टी भी फ्रीज की है और जब्त कर ली है। अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकद और ज्वैलरी भी बरामद की है।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) अधिकारियों के मुताबिक भोपाल, कोलकाता, मुंबई सहित कई शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लांड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ यह तलाशी अभियान चलाया था। इस तलाशी के दौरान 417 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज और जब्त किया गया है। खबर लिखे जाने तक कई शहरों में तलाशी अभियान जारी था। अधिकारियों ने तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद किए हैं।

ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव आनलाइन बुक के मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से इसका संचालन कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि महादेव आनलाइन बुक का सेंट्रल हेड आफिस यूएई है और अपने सहयोगियों को 70 फीसदी से 30 फीसदी का लाभ अनुपाद पर पैनल या शाखाओं की फ्रेंचाइजी देकर इसे चलाया जा रहा था।

यह भी जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े उच्च अधिकारियों और नेताओं को प्रभावित करने के लिए सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार के साथ अपने संबंधों और दुबई स प्राप्त हवाला धनराशि का इस्तेमाल किया।

https://twitter.com/ANI/status/1702568851358220670?ref_src=twsrc%5Etfw

छापेमारी को लेकर कहा गया है कि इस मामले की जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव आनलाइन बुक ऐप के मुख्य प्रवर्तक हैं। वे इसका संचालन दुबई से कर रहे थे। ईडी ने कहा कि महादेव आनलाइन बुक का सेंट्रल हेड आफिस यूएई में है। सौरव और रवि ने यूएई में मनी लांड्रिंग के काले धंधे का साम्राज्य बना रखा है। ईडी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप अपने सहयोगियों को 70 से 30 फीसदी लाभ अनुपात पर पैनल या फ्रेंचाइजी देकर इसे चला रहा था।


बताया गया है कि चंद्राकर और उप्पल यूएई में इस काले धंधे को खुलेआम चला रहे थे। फरवरी 2023 में चंद्राकर ने यूएई में शादी कर ली ती। इस शादी पर महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए नकद खर्च किए थे। यही नहीं शादी के लिए परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई तक प्राइवेट प्लेन में ले जाने की व्यवस्था की गई थी। शादी समारोह में संगीत के कार्यक्रम में मशहूर हस्तियों को भी बुलाया गया था। यह भी बताया गया है कि मनी लांड्रिंग मामले में महादेव आनलाइन बुक एप से जुड़े सभी प्रमुख खिलाड़ियों की भी ईडी ने पहचान कर ली है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल, मुंबई और कोलकाता में इडी की बड़ी छापेमारी, 417 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज

ट्रेंडिंग वीडियो