scriptLok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर 2019 के लगभग बराबर 66.50 फीसदी वोटिंग | Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: guna jyotiraditya scindia vidisha shivraj singh rajgarh digvijay singh bjp congress | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर 2019 के लगभग बराबर 66.50 फीसदी वोटिंग

शिवराज सिंह की विदिशा सीट पर 74.19 प्रतिशत, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट पर 72.43 प्रति मतदान,
दिग्विजय सिंह के राजगढ़ में सबसे ज्यादा 76.49 प्रतिशत वोटिंग

भोपालMay 08, 2024 / 11:21 am

Manish Gite

MP Loksabha 2024 News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग देर शाम तक जारी रही। सुबह 6.45 बजे से मतदाता कतारों में लग गए थे और करीब 11 बजे तक यह क्रम चलता रहा। इसके बाद गर्मी बढ़ने के साथ ही भीड़ कम होने लगी। शाम चार बजे से एक बार फिर भीड़ ने जोर पकड़ा तो देर शाम तक लोग कतारों में लगे रहे। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गज नेताओं का भाग्य वोटिंग मशीन में दर्ज हो गया है। तीसरे चरण में इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
तीसरे चरण के चुनाव में भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल सीटों पर 127 प्रत्याशियों का फैसला 1.77 करोड़ मतदाता कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी भोपाल और सबसे कम 7 भिंड में हैं। मध्यप्रदेश में पहले चरण में 67.75 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

Live Updates

देर शाम तक एमपी की 9 सीटों पर 66.50 फीसदी वोटिंग

शिवराज सिंह की विदिशा सीट पर 74.19 प्रतिशत, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट पर 72.43 प्रति मतदान,दिग्विजय सिंह के राजगढ़ में सबसे ज्यादा 76.49 प्रतिशत वोटिंग।
प्रदेश की भोपाल, विदिशा, गुना, राजगढ़, बैतूल, सागर, ग्वालियर, भिंड और मुरैना सीट पर मतदाताओं के उत्साह के आगे सूरज के तेवर फीके नजर आए। जिस तरह प्रदेश में सूरज के तेवर बढ़ते गए, वैसे ही मतदाताओं का रुझान बढ़ता गया। शाम 6 बजे तक प्रदेश में 66.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह पहले चरण से 1.25 प्रतिशत कम है, लेकिन दूसरे चरण से 8.15 फीसदी ज्यादा है। पहले चरण में 67.75 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 58.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। वोटों का यह आंकड़ा 2019 के चुनाव में इन्हीं सीटों पर डले 66.87 फीसदी के करीब है। अंतिम आंकड़े में वोट प्रतिशत बढ़ सकता है। इस बार सबसे ज्यादा मतदान दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ में 76.49 प्रतिशत और सबसे कम भिंड में 55.44 फीसदी हुआ। शिवराज सिंह चौहान के विदिशा में 74.19 प्रतिशत तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की गुना सीट पर 72.43 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि तीनों हॉट सीट पर 2019 की तुलना मतदान का प्रतिशत अभी भी करीब डेढ़ से दो फीसदी कम है।
मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान हो गया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभी वोटिंग प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी होगी। सबसे ज्यादा राजगढ़ में वोटिंग हुई है और सबसे कम भिंड में हुई है। लोकसभावार ताजा स्थिति जारी कर दी गई है।
मुरैना- 55.77
भिण्ड- 52.91
ग्वालियर -58.86
गुना – 69.34
सागर – 62.06
विदिशा – 70.35
भोपाल- 60.99
राजगढ़-72.99
बैतूल- 69.68
कुल- 66.12

7.51 pm

भोपाल में शाम 7 बजे तक 64.25% वोटिंग हुई। जबकि कुछ बूथों का डाटा जोड़ा जाना है। मतदान प्रतिशत में अभी और इजाफा होने वाला है। सीहोर में 70 फीसदी मतदान हुआ है।
5.46 pm

राजगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान

मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे के आंकड़े जारी किए हैं। सारंगपुर में 75.39%, राजगढ़ में 74.42%, इछावर में 74.02% हुआ है ।
5.45 pm
एमपी में शाम को फिर बढ़ी वोटिंग, 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान

मध्यप्रदेश में दोपहर में धमी रफ्तार पर आने वाला मतदान शाम 5 बजे तक एक बार फिर बढ़ा और कुल मतदान प्रतिशत 62.28 फीसदी पर पहुंच गया। फिलहाल मतदान करने के लिए 15 मिनट का समय बचा है और मतदान केंद्रों पर शाम ढलते ही एक बार फिर कतारें देखी गई। माना जा रहा है कि शाम 6.30 बजे जब मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन प्रेस कांफ्रेंस करेंगे तब तक और अधिक मतदान बढ़ जाएगा।
3.45 pm
दोपहर तीन बजे तक 54.9 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक एमपी में 54.9 फीसदी मतदान, तेज गर्मी और धूप के बीच मतदान केन्द्रों पर वोट डालने पहुंचे वोटर्स।

दोपहर तीन बजे तक किस सीट पर कितना मतदान
भोपाल- 50.16%

मुरैना- 48.23%

भिंड- 44.18 %

ग्वालियर- 49.60%

गुना- 60.16 %

सागर- 53.8%

विदिशा- 59.87%

राजगढ़- 63.69%

बैतूल- 59.63%

एमपी में दोपहर तक 44.67 फीसदी मतदान
2.00 PM

मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग का दौर लगातार जारी है। हालांकि तेज धूप और गर्मी की वजह से मतदान केंद्रों पर भीड़ सुबह की तुलना में कम थी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44.67% मतदान हो गया था।

सागर में मतदान की धीमी रफ्तार

दोपहर एक बजे तक सागर में 45.37 फीसदी हो गया था। उससे पहले 11 बजे की स्थिति में 30.31 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सुबह 9 बजे 14.33 फीसदी मतदान हुआ था।
12.30 PM

दिग्गजों के गढ़ में चुनाव बहिष्कार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र के परवाह व मुरादपुर गांव में चुनाव का बहिष्कार की खबर आ रही है। वहां लोगों को समझाइश दी जा रही है। वहीं दिग्विजय सिंह के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कनकनेहरू, कुंभराज में में बहिष्कार किया गया, लेकिन समझाइश पर कुछ ग्रामीण मान गए और अपना वोट दिया। गुना के आरी में लोगों का कहना है कि यहां सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंची हैं। सड़क है न ही नाली और न ही मुक्तिधाम। हर चुनाव में नेता आते है और बड़े बड़े वादे कर के चले जाते है। 600 लोग वोट नहीं करने पर अड़े। मुरैना के गड़ीखेड़ा गांव में स्कूल नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया है। इस गांव में करीब 5 हजार मतदाता है। ग्रामीणों में मतदान केंद्र से भी नाराजगी है। दरअसल, गांव से 3 किलोमीटर दूर पड़ोस के गांव में वोट डालने जाना पड़ता है। वहीं प्रशासन ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचा है।
11.45 AM

एमपी में 11 बजे तक 30.21 फीसदी मतदान

मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान में 11 बजे की स्थिति जारी कर दी है। प्रदेश में कुल 30.21 फीसदी मतदान हुआ है। मुरैना में 26.62 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि भिंड में 25.46, ग्वालियर में 28.55 फीसदी, गुना में 34.53 फीसदी मतदान, सागर में 30.31 सीटों पर मतदान हुआ है। जबकि विदिशा में 32.64 फीसदी मतदान, भोपाल में 27.46 फीसदी मतदान, राजगढ़ में 34.81 फीसदी मतदान, बैतूल में 32.65 फीसदी मतदान हो पाया है। 11 बजे बाद धूप तेज हो गई और गर्मी के कारण लोगों की भीड़ कम होने लगी थी। सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर गुना सीट है। 9 सीटों में से गुना, राजगढ़ और विदिशा हॉट सीट बनी हुई है।
11.40 AM

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कांफ्रेंस, Live

अनुपम राजन ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंध किया गया है। मैं भी वोट डालने गया तो मोबाइल लेकर नहीं गया था। मीडिया को एक स्थान तक ही जाने की अनुमति है।
कोई व्यक्ति यह खुलासा करता है कि उसने किसे वोट दिया है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज होगा। ऐसा ही एक मामला हमारे संज्ञान में आया है। उस पर केस दर्ज किया जा रहा है।
11.39 AM

धूप बढ़ी तो मतदान कम हुआ

तेज धूप और गर्मी के कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हुई। सुबह मतदान शुरू होने के वक्त सभी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।
11.38 AM

ग्वालियर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 28.55 फीसदी मतदान

भितरवार 26.66 फीसदी
डबरा27.34 फीसदी
ग्वालियर23.42 फीसदी
ग्वालियर पूर्व 32.51 फीसदी
ग्वालियर ग्रामीण28.59 फीसदी
ग्वालियर दक्षिण25.55 फीसदी
करैरा31.11 फीसदी
पोहरी33.09 फीसदी

11.30 AM

हरदा जिले की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11:00 बजे तक 31.09 प्रतिशत हुआ मतदान
टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक 31. 65 प्रतिशत हुआ मतदान

देवास जिले की स्थिति
देवास जिले के खातेगांव विधानसभा में 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत मतदान
11.00 AM

विदेशी भी आए चुनाव का पर्व देखने

कई देशों के प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग स्थानों पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने आए हैं। फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आज भोपाल के आनंद नगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा भी की।
10.06 AM

एमपी में 9 बजे तक 14.43 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक मध्यप्रदेश में मंगलवार को 9 लोकसभा क्षेत्रों की 19 सीटों पर सी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक मध्यप्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान हो गया था।
भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र

9 बजे तक लोकसभा क्षेत्र का औसत-12.23 प्रतिशत
अटेर-12.60, भिण्ड-9.88, लहार-12.00, मेहगांव-11.88, गोहद-13.08, दतिया-11.56, भांडेर-12.70, सेंवढ़ा-15.18

9.53 AM

भोपाल लोकसभा सीट: विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

शुरुआती ढाई घंटे के आंकड़ों के अनुसार मतदान में सबसे आगे सीहोर हैं यहां सुबह 9 बजे तक 15.92 फ़ीसदी मतदान हो गया था। वहीं 11 फ़ीसदी मतदान के साथ हुजूर सबसे पीछे है। इसी प्रकार बैरसिया में 15.39 फीसदी, दक्षिण पश्चिम में 12.10 फीसदी, मध्य विधानसभा में 12.88 फ़ीसदी, उत्तर विधानसभा में 12.59 फ़ीसदी, गोविंदपुरा में 15 फ़ीसदी और नरेला विधानसभा में 14.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
9.50 AM

भोपाल लोकसभा सीट

भोपाल लोकसभा सीट के अंतर्गत शुरुआती ढाई घंटे में भोपाल में 13.61 फ़ीसदी मतदान अब तक दर्ज किया गया है। जिसमें से भोपाल की मध्य विधानसभा में सिर्फ 12.88 फ़ीसदी ही मतदान हुआ। इस मामले में सबसे आगे 15 फ़ीसदी के साथ सीहोर विधानसभा चल रही है।
9.30 AM

ग्वालियर में 12.75 फीसदी मतदान

भितरवार 11.37%
डबरा 12.37%
ग्वालियर 10.90%
ग्वालियर पूर्व 10.9%
ग्वालियर ग्रामीण 13.20%
ग्वालियर दक्षिण 11.62%
करैरा 15.35%
पोहरी 17.05
सुबह 9.30 बजे की स्थिति

9.15 AM

9 देशों के प्रतिनिधि भोपाल में
इधर, देश में आम चुनाव की प्रक्रिया को देखने के लिए 9 देशों के प्रतिनिधि भोपाल आए हैं। वे मतदाताओं से भी चर्चा कर रहे हैं और चुनाव आयोग की तैयारियों को देख रहे हैं।
9.13 AM

भिण्ड में फायरिंग

भिंड शहर के बीटीआई मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे राघवेंद्र खटीक को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी। गोली पेट में लगी है। दो आरोपी महावीर नगर से बाइक पर सवार होकर आए थे। घयल को जिला अस्पताल भेजा। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
9.11 AM

ग्वालियर में निगरानी

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर कम्युनिकेशन टीम और वेब कास्टिंग टीम द्वारा आज सुबह से ही निगरानी हो रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया। कम्युनिकेशन व वेबकास्टिंग में तैनात कर्मियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
8.56 AM

वोटिंग की स्थिति देखने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी शहर में गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने मतदान केंद्रों पर जाकर वोटिंग स्थिति देखी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहेगा तथा भाजपा के पक्ष में लोग वोट करेंगे।
jyoraditya scindia

8.50 AM

वोट प्रतिशत कम
मध्यप्रदेश में पहले और दूसरे चरण में वोट प्रतिशत कम रहा है। 7 मई और 13 मई को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं। पहले दो चरण में 12 सीटों पर वोट डाले गए थे। इनमें वोट प्रतिशत का कारण िवाह और गर्मी भी बताया गया है।
8.40 AM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोट डाला

भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पत्नी के साथ वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि आप अपने मतदान केंद्र पर जाएं और वोट जरूर करें। लोकतंत्र में यह महत्वपूर्ण अधिकार मिला है। हमें इस अधिकार को जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।
8.30 AM
मुरैना के अंबाह के कुम्हारपुरा गांव के पोलिंग बूथ पर लोगों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि हाथी का बटन दबा रहे हैं और कमल की पर्ची निकल रही है। बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने आपत्ति दर्ज कराई है।
8.00 AM

भोपाल संसदीय क्षेत्रः
भोपाल संसदीय क्षेत्र की नए भोपाल, पुराने भोपाल, बीएचईएल क्षेत्र समेत आसपास से खबर आ रही है कि वहां सुबह 7 बजे से पहले ही लोग पहुंच गए थे। सुबह मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मध्य विधान सभा क्षेत्र में इतवारा रोड के बूथ पर किन्नर भी मतदान करने पहुंचे।
7.30 AM

किन्नर समाज में दिखा उत्साह

मध्य विधानसभा क्षेत्र में सुबह के पहले घंटे में किन्नर समाज से कुछ लोग मतदान के लिए पहुंचे। पत्रिका ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी समस्या के प्रति कोई भी सरकार, कोई भी पार्टी ध्यान नहीं दे रही है। मुफ्त में ही मतदान कर रहे हैं, वह भी सिर्फ इसलिए कि हिंदुस्तानी है। हम ये चाहते हैं कि हर व्यक्ति को रोजगार मिले और गरीब के घर में सुकून का चूल्हा जले।
7.11 AM

शिवपुरी के करैरा में पिछले 40 वर्षों से सबसे पहले मतदान करने वाले समाज सेवी सुरेश बन्धु मतदान करने मार्केटिंग सोसायटी पुलिस सहायता केंद्र स्थित पोलिंग पर पहुंचे। शिवपुरी शहर के वीटीपी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 19 में सुबह 7.15 बजे भी ईवीएम शुरू न हो पाने से वोट नहीं डाल पाए। मतदाता बृज दुबे एवं सुंदरी चौहान की उंगली पर स्याही लगाने के बाद मशीन चालू न होने से दोनों मतदाता बैठे रहे। सुबह 7.25 बजे तहसीलदार दूसरी ईवीएम लेकर आए।
7.15 AM

ग्वालियर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्नी के साथ वोट डाला।

vivek shejwalkar gwalior
7.10 AM

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत श्री गुरू रविदास आश्रम में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 187 व 188 में पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें गई थीं। मतदान केन्द्र 129 शासकीय प्राथमिक विद्यालय दुल्लपुर व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी कतारें देखी गईं।
7.05 AM

सागर. भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने सुबह 7 बजे मकरोनिया नगर पालिका के बाजू में, बूथ क्रमांक 166 शासकीय शाला मकरोनिया में मतदान किया।

मोदी आज खरगोन और धार के दौरे पर

मंगलवार को मोदी धार और खरगोन के दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 9.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वे हेलीकॉप्टर से धार रवाना होंगे। वहां से खरगोन पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे इंदौर लौटेंगे। उनकी अगवानी व विदाई के लिए नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने नवाचार किया है। मोदी का अभिनंदन ठेठ बूथ कार्यकर्ता करेगा। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जितवाने वाले बूथ अध्यक्ष व महामंत्री के नाम निकाले गए हैं। 30 कार्यकर्ताओं में सात महिलाएं हैं। उसमें एक पार्षद विनिता मौर्य भी हैं, जिन्होंने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है। बड़ी बात ये है कि 16 बूथ अध्यक्ष व महामंत्री का चयन जीत के आंकड़े पर किया गया, बाकी कार्यकर्ताओं की सूची चुनाव में कड़ी मेहनत के आधार पर बनाई गई।

सिंधिया बोले मां की तबीयत अभी नाजुक है

ग्वालियर. केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर में कहा, मां माधवीराजे सिंधिया की तबीयत अभी नाजुक है। इलाज चल रहा है। रविवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार को बीच में छोड़कर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दिल्ली रवाना हो गए थे। सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस फेज में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम मध्य प्रदेश की सात की सात सीटों पर भी फहराएगा। इस फेज में चार हमारे यानी ग्वालियर अंचल की और तीन भोपाल डिविजन की हैं।

Hindi News/ Bhopal / Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर 2019 के लगभग बराबर 66.50 फीसदी वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो