भोपाल

मध्यप्रदेश की मोड़ी का राजस्थान की छोरी पे आया दिल, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

मध्यप्रदेश की मोड़ी ने राजस्थान की छोरी से की शादी…

भोपालDec 11, 2024 / 08:23 am

Sanjana Kumar

राजस्थान की युवती पर मंदसौर की लड़की का दिल आ गया। भैसोदामंडी की रीना भवानीमंडी (राजस्थान) की सोनम के साथ सोमवार को शादी करने कोर्ट पहुंची। स्टाम्प पर लिव-इन रिलेशन का प्रमाण पत्र बनवाया। साथ रहने की इजाजत भी ली। इसके बाद दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली। बाकायदा 19 साल की सोनम ने 22 साल की रीना की की मांग भी भर दी। लेकिन परिजन इतने खफा हो गए कि मामा ने दोनों की पिटाई की और रीना को साथ ले गए।

चार साल का रिश्ता

सोनम माली ने बताया, चार साल से वे एक-दूसरे को जानती है। वह मजदूरी करती है। दोनों की पहचान मकान निर्माण कार्य के दौरान ही हुई थी। हालांकि सोनम के परिजन शादी से सहमत हैं, लेकिन पत्नी की भूमिका निभाने वाली रीना के घरवाले खिलाफ हैं। उसके पिता नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन 12 जिलों में शीतलहर के हालात

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश की मोड़ी का राजस्थान की छोरी पे आया दिल, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.