MP Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को सुबह हो गया। भोपाल स्थित राजभवन में सोमवार को सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस प्रकार मोहन कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है.
madhya pradesh की मोहन सरकार के पहला मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भोपाल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई थी। रविवार देर शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे थे। सोमवार को सुबह एक बार फिर हलचल तेज हुई और दो नेताओं के शपथ ग्रहण करने को लेकर अटकलें चली, लेकिन कांग्रेस से रामनिवास रावत ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण से जुड़ी खबरें: मंच पर ऐसी गलती कर गए 6 बार के विधायक राम निवास रावत, लेनी पड़ी दो बार मंत्री पद की शपथ, Video
Mohan Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने रामनिवास रावत, बोले- ‘कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं’
Mohan Cabinet Expansion: बढ़ी ‘मोहन’ की टीम, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ
Mohan Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने रामनिवास रावत, बोले- ‘कांग्रेस को आदमी की पहचान नहीं’
Mohan Cabinet Expansion: बढ़ी ‘मोहन’ की टीम, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं रामनिवास रावत?
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत (ram niwas rawat) को मोहन मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। रामनिवास रावत कांग्रेस (congress) के कद्दावर नेताओं में माने जाते थे। वे विजयपुर विधानसभा (vijaypur vidhan sabha seat) क्षेत्र से 6 बार के विधायक रह चुके हैं। 30 अप्रैल को रामनिवास रावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, उस समय मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (mp cm dr mohan yadav) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (mp bjp president vd sharma) ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। रामनिवास रावत अपने साथ दो हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा में आए थे।
MP Cabinet Expansion मोहन कैबिनेट में ये बने मिनिस्टर, ली मंत्री पद की शपथ
कमलेश शाह को भी मिल सकता है मौका
इधर, रामनिवास रावत के साथ ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। हालांकि वे कल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव हो रहा है और आचार संहिता लगी हुई है। कमलेश शाह भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। रायल फैमिली से आने वाले कमलेश शाह कांग्रेस के विधायक रहते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे। कमलेश शाह अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक थे, लेकिन अब इस सीट पर उपचुनाव (amarwara by election) हो रहे हैं और भाजपा ने कमलेश शाह (bjp candidate kamlesh shah) को प्रत्याशी बनाया है। कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी। सीएम मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्होंने सदस्यता ली थी।