सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक साल में किए विकास कार्यों को रखा। सांसदों से सझाव मांगे। क्षेत्रों में विधायकों के साथ बैठकर विजन दस्तावेज को अंतिम रूप देने का आग्रह किया। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने सांसदों की ओर से अनुरोध किया कि सांसदीय क्षेत्रों पर सरकार ध्यान बढ़ाए। सीएम ने सहमति जताई।
मध्यप्रदेश भवन में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विचार रखे। शिवराज ने पिछड़ी जाति बहुल क्षेत्रों में विकास को तेज करने ओर छूटे हुए मजरे-टोलों पर ध्यान देने की बात कही।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन, एल. मुरुगन भी मौजूद थे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने संगठनात्मक विषयों पर बात रखी। पीएम के विजन को बढ़ाने की बात कही। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने संगठन को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया। प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने चुनावों में जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की अपेक्षा जताई।
सीएम ने बताईं उपलब्धियां
सीएम ने सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को रखा। बताया कि इंडस्ट्री कान्क्लेव को क्षेत्रीय स्तर से लेकर विदेश तक लेकर गए। जिलों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करने की दृष्टि से प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया। मिल मजदूरों के कल्याण के लिए कदम उठाए। राजस्व महाभियान चलाकर किसानों को लाभ दिया। सड़क निर्माण के क्षेत्र में कई काम किए। प्रत्येक विधानसभा का विजन दस्तावेज बनाकर काम शुरू कराए, जैसे कई कामों की शुरुआत की है, जिनके परिणाम भी अच्छे रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने सरकार की सराहना की।