पढ़ें ये खास खबर- देश में पहली बार यहां ड्रोन से किया जा रहा खास प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन होगी, हर जगह होगी सैनिटाइज
बाहरी लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद संगठन महामंत्री सुभाष भगत क्वारैंटाइन हो गए। उनका कार्यालय के अंदर ही एक फ्लैट है, वे उसी में रह रहे हैं। इसके अलावा, सुहाग भगत और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का स्टॉफ भी बीजेपी दफ्तर में ही रहता है। साथ ही, अंदर करीब 10 अन्य परिवार भी रहते हैं। हालांकि, एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया कि, अभी यहां सिर्फ दो ही परिवार मौजूद हैं। उस इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है, जिसके चलते बीजेपी दफ्तर के आसपास के इलाके में बैरिकेड्स लगाकर इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 30968 पहुंचा मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 857 ने गवाई जान
प्रशासनिक अमला पहुंचाएगा जरूरी सामान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कार्यालय में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य गेट को पहले ही बंद कर दिया गया था। साइट के गेट से सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जा रहा था। अब उसे भी बंद कर दिया गया है। हालांकि जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा अंदर उपलब्ध कराया जा रहा है।