मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है। सदन के बाहर से लेकर भीतर तक हरदा मुद्दा छाया हुआ है। पहले दिन भी राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे को देखते हुए सरकार ने बचाव की भी तैयारी की है। वहीं कांग्रेस आक्रामक है। हरदा से कांग्रेस विधायक रामकुमार दोगने गुरुवार को विधानसभा परिसर में सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए।
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित। 1.30 pm हरदा ब्लास्ट मामले में हंगामा सदन में कांग्रेस विधायक राम दोगने ने दोषियों को फांसी देने की बात कही, तो दूसरी ओर से विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि लाइसेंस जरूर पटाखे का था, लेकिन वह इसमें बम बनाने लगे थे, क्योंकि पटाखों से इतना बड़ा विस्फोट नहीं हो सकता।
फूल सिंह बरैया ने आगे कहा कि सरकार से मांग करते हुए यदि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करनी है तो कलेक्टर और एसपी पर एफआईआर करके जेल भेजा जाना चाहिए। क्योंकि यदि वह लोग समय-समय पर जांच करते रहते तो यह घटना नहीं होती। आगे बरैया ने कहा कि मृतकों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
12.15 pm सदन की कार्यवाही के बीच जमकर हंगामा होता रहा। विपक्षी दल नारेबाजी करते रहे। विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर अनेक आरोप लगाता रहा। सदन में हरदा हादसे के साथ ही किसानों का मुद्दा भी उठाया गया।
12.00 pm कांग्रेस की ओर से स्थगन प्रस्ताव लेने को कहा गया, जिसे लोकसभा स्पीकर ने सदन में मंजूर कर लिया गया। 11.15 AM राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा।
11.00 AM विधानसभा की कार्यवाही शुरू। 10.50 AM विधानसभा परिसर में विधायक दोगने ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया। दोगने ने कहा कि चार लाख मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। दोगने ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के संरक्षण से यह फैक्ट्री चल रही थी। लोगों के जीवन तबाह हो गए। सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
दोगुने के बयानों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है। कांग्रेस बम और आतंकवाद की जड़ है। कांग्रेस तमाशा न करें। मानवीय आधार पर सरकार की कार्रवाई में सहयोग करें। बम की माला पहनना लोकतंत्र के जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता है। कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव लाने पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस खुद स्थगित है, वो क्या स्थगन प्रस्ताव लाएगी। शर्मा ने कहा कि सरकार हरदा हादसे को लेकर बेहद गंभीर है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
10.45 AM सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू। विपक्षी विधायक प्रदर्शन के मूड में। हरदा से विधायक रामकिशोर दोगने अपने गले में सुतलीबम की माला पहनकर आए थे। उनके इस तरह के विरोध की जमकर चर्चा हो रही है। वे सरकार पर अनदेखी के आरोप लगा रहे थे।
10.30 AM
विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन। आज भी हंगामे के आसार। 7 फरवरी को शुरू हुआ विधानसभा का बजट सत्र पहले ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था। इस दिन भी हरदा पटाखा फैक्ट्री का मुद्दा गूंजा। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जैसे ही राज्यपाल सदन से रवाना हुए, विपक्षी विधायक नारेबाजी करते रहे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।
Hindi News / Bhopal / विधानसभा में हरदा ब्लास्ट की गूंज, कांग्रेस का आरोप- पटाखों नहीं बम बनाने का कारखाना था