bell-icon-header
भोपाल

Char Dham Yatra 2024 : सरकार के मंत्री की अपील, ‘ अभी न जाएं चार धाम’, 3 मौतों के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी

Char Dham Yatra 2024 : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्री ने यात्रा पर जाने वालों से आग्रह किया है कि स्थितियां सामान्य होने तक चार धाम यात्रा को स्थगित कर दें।

भोपालMay 17, 2024 / 11:01 am

Faiz

केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही शुरु हुई उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर इस बार देशभर से एकाएका लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। हालात ये हैं कि पूरे राज्य में जगह जगह किलो मीटरों लंबा ट्रैफिक जाम ( Traffic Jam ) लग गया, जिससे लोगों को खासा परेशानी का साना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि, यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के 3 यात्रियों समेत देशभर के 11 श्रद्धालुओं की अबतक मौत ( Devotees Died ) हो गई। वहीं, हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाम में फंसकर खासा परेशान हो रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के संस्कृति पर्यटन मंत्री ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले प्रदेशवासियों से खास आग्रह किया है।
मध्य प्रदेश के संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं समेत देशभर के 11 यात्रियो की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपये की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 4 धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से असुविधा न हो, इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह चिंतित है। उन्होंने कहा जो लोग चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक के लिए यात्रा स्थगित कर दें।
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करने वाले सावधान! अब न तो फॉल्ट होगा और न चोरी, कंपनी ने कर ली खास तैयारी

हेल्पलाइन नंबर जारी

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह घटना पर निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005, 0755-2708055 और 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर श्रद्धालु सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा में 11 श्रदालुओं की मौत हो चुकी है, इनमे से तीन एमपी के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें- सावधान! यहां शहरी इलाके में घूम रहे हैं एक-दो नहीं 22 बाघ, कोई भी हो सकता है हिंसक

खराब मौसम ने रोका श्रद्धालुओं का रास्ता

आपको बता दें कि चार धाम यात्रा को शुरू हुए 6 दिन हो चुके हैं। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल गए थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 2 दिन बाद 12 मई को खुले। लेकिन इस बार चारधाम यात्रा परेशानी का सबब बनी हुई है। 6 दिन में 2 लाख 76 हजार श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। 26 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। लाखों लोग चारधाम के रास्ते में हैं। उत्तराखंड का मौसम लगातार खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / Char Dham Yatra 2024 : सरकार के मंत्री की अपील, ‘ अभी न जाएं चार धाम’, 3 मौतों के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.